करोना के डर के साए में कर रहे हैं मूल्यांकन, मूल्यांकन कर्ता शिक्षक ने कलेक्टर को आवेदन देकर की गृह मूल्यांकन की अपील

इसके पहले भी मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश अध्यापक वर्ग के संगठन के द्वारा भी माननीय कलेक्टर महोदय को आवेदन देकर अपील की जा चुकी है परंतु अभी तक माननीय कलेक्टर महोदय के द्वारा किसी भी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया गया। 



अनूपपुर /अनूपपुर जिले के हाई स्कूल और हायर सेंकडरी  के समस्त मूल्यांकन कर्ता शिक्षकों ने कोरोना महामारी  के प्रकोप को देखते हुए जिले के कलेक्टर को ज्ञापन देकर अपील की है की जिले में केंद्रीय मूल्यांकन न करा कर गृह मूल्यांकन कराया जाय , संगठनों का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन केंद्र में तो हो जाता है परंतु आने जाने और इस बीच में अगर कहीं पर संक्रमित हुए तो निश्चित ही मूल्यांकन केंद्र में भी कोरोनावायरस पहुंचकर अपना प्रभाव दिखाते हुए परिवार में भी उपस्थित हो सकता है मूल्यांकन केंद्र में ऐसी व्यवस्था की जाए कि मूल्यांकन करता वही रहे और वहीं रहकर मूल्यांकन करें जब तक मूल्यांकन का कार्य चले तब तक उन्हें घर से आने-जाने का परमिशन ना हो अथवा जैसे अन्य जिलों में चल रहा है वैसे ही मूल्यांकन कॉपी उपलब्ध करा दिया जाए और वह मूल्यांकन करके कॉपी जमा करें,ज्ञात हो की पिछले दिन जिले में 2  कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरे जिले में भय व्याप्त हो गया है। 



Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image