स्वास्थ्य जाँच एवं खाने का प्रबंध कर, उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करें
अनूपपुर / कलेक्टर एवं ज़िला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि श्रमिकों के किसी भी दल की पैदल यात्रा की सूचना मिले तो तुरंत उन्हें आश्रय प्रदान करें एवं स्वास्थ्य जाँच तथा भोजन व्यवस्था पश्चात उन्हें उनके गंतव्य तक भेजने हेतु आवश्यक व्यवस्था करें। इस हेतु आपने सभी नगरपालिका अधिकारियों एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को भी सजग एवं सतर्क रह आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। आपने आमजनो से अपील की है कि अगर उन्हें श्रमिकों का कोई ऐसा समूह दिखता है तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें, आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।