कोरिया से रामनगर आए 40 श्रमिकों को प्रारम्भिक जाँच उपरांत शहडोल किया गया रवाना


अनूपपुर /छत्तीसगढ़ जिला कोरिया से 40 श्रमिक आज ग्राम डोला रामनगर सीमा पर पहुंचे। जिनमे से 11 महिला 12 पुरुष व 17 बच्चे कुल 40 व्यक्ति थे। अनुविभागीय दंडाधिकारी कोतमा अमन मिश्रा ने बताया कि समस्त दल की स्वास्थ्य टीम द्वारा  मेडिकल जांच की गयी तथा श्रमिकों को उनके गृह निवास सामाजिक दूरी का पालन करते हुए, बस द्वारा ग्राम केशवाही जिला शहडोल रवाना कर दिया गया है ।


Comments