लाॅकडाउन में बढ़ती छूट कहीं भारी न पड़ जाए...

रघु मालवीय :-


प्रदेश में 24 घंटे में 9 लोगों ने दम तोड़ा,59 नए केस मिले...


भोपाल। लाॅकडाउन फेज 4 का आज अंतिम दिन था। मध्यप्रदेश में लाॅकडाउन 15 जून तक के लिए बढ़ाया जा चुका है। इस बीच बीते 24 घंटे में प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर कोरोना से संक्रमित 9 लोगों ने दम तोड़ दिया है। आज रविवार को दोपहर तक कोरोना के 59 नए केस सामने आए हैं। इनमें भोपाल 34.अनूपपुर 12.उज्जैन 10 और रतलाम में 3 पाजिटिव मिले है। इससे पहले शनिवार देर रात तक 246 केस मिले थे। आज भोपाल में मिले 34 मरीजों में 12 लोग ऐशबाग इलाके के बताये जा रहे है। इसके अलावा 4 मरीज शाहजहांनाबाद और जहांगीराबाद के हैं। इसके अलावा कुवैत से लौटे अन्य प्रदेशों के 5 मरीज संक्रमित पाए गये है। मध्यप्रदेश में अब संक्रमितो की संख्या बढ़कर 7950 हो गई है। प्रदेश में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता में डालने वालीं खबर है। इसकी एक वजह प्रवासी मजदूरों के प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आना। इसके अलावा प्रमुख वजह लाॅकडाउन में ज्यादा छूट देना भी भारी पड़ रहा है। क्योंकि छूट का फायदा उठाकर कंटेनमेंट क्षेत्र के संदिग्ध लोग सामान खरीदने के लिए ग्रीन जोन में आ जा रहे है,इससे कोरोना फैलने का खतरा बढ़ रहा है और फैलता जा रहा है। हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या का ग्राफ बढ़ने से राहत की खबर भी है। कोरोना मरीजों में तेजी से सुधार हो रहा है। 


 


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image