लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर तीन दुकानों को एसडीएम पुष्पराजगढ़ ने किया सील


अनूपपुर/कलेक्टरों चंद्रमोहन ठाकुर ने लॉकडाउन की शर्तों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु सख़्त निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों के संचालन हेतु सशर्त अनुमति प्रदान की गयी है। लॉकडाउन के दौरान नियम व शर्तों के आधार पर दुकानदारों को दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।उक्त निर्देशों के अनुक्रम में एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डेहरिया द्वारा लॉकडाउन के दौरान दुकानदारों द्वारा नियम व शर्तों का पालन न करने पर शनिवार 2 मई को वर्षा इलेक्ट्रॉनिक्स, अयोध्या होटल एवं संतोष गारमेंट्स पर कार्यवाही करते हुए पंचनामा बनाकर तीन दिवस के लिए दुकानों को सील कर दिया गया है। उक्त दुकानदारों द्वारा स्वयं मास्क नहीं लगाया गया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था। प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत दुकानो पर सामाजिक दूरी ( 2 व्यक्तियों के बीच न्यूनतम 1 मीटर / 2 गज की दूरी) सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित दुकानदार को आवश्यक उपाय करने होंगे। भीड़ पाए जाने पर सम्बंधित दुकानदार पर कार्यवाही करते हुए 3 दिवस के लिए दुकान सील कर दी जाएगी।संयुक्त कार्यवाही के दौरान तहसीलदार टी आर नाग,  एसडीओपी मनीष भरांडे, टीआई खेम सिंह पेन्द्रो, पटवारी शेषमणि सिंह सहित पुलिस बल मौजूद था।


Comments
Popular posts
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image