लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा मिलर मशीन में छिपकर जा रहे 18 मजदूर इंदौर-उज्जैन रोड पर पकड़े गए


https://youtu.be/olPagoyXJDA


कोरोना वायरस के चलते मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए है. दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस अपने घर पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से अनमुति दे दी गई है. इसके लिए बसें और विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. बावजूद इसके लोगों के चोरी-छिपे जाने की घटनाओं पर रोक लगती हुई नजर नहीं आ रही है वो घर जाने के लिए कई तरकीबों को अपना रहे है. शनिवार को भी इंदौर-उज्जैन रोड पर एक ऐसा ही मामला सामने आया. यहां लॉकडाउन में फंसे मजूदरों को मिक्सर मशीन में बिठाकर लेकर जाया जा रहा था. पुलिस ने मिक्सर मशीन को चेंकिंग पाइंट पर रोका तो मामले का खुलासा हुआ. मिक्सर मशीन में 18 मजदूर छिपकर बैठे हुए थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर जब्त कर लिया है.पुलिस ने बताया कि शनिवार को सुबह इंदौर उज्जैन सीमा के पंथपिपलाई बॉर्डर पर जवानों ने एक मिक्सर मशीन को रोका. पुलिस द्वारा रोकते ही चालक घबरा गया. इस पर पुलिस को शंका हुई. चालक से पूछने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद मिक्सर मशीन को चेक किया तो भीतर से कुछ आवाज आ रही थी. इसके बाद पुलिस ने मशीन का ढक्कन खुलवाया तो उसके भीतर मजदूर बैठे नजर आए. सभी को एक-एक कर नीचे उतारा गया, पूछताछ की तो पता चला कि मजदूर मिक्सर मशीन में सवार होकर महाराष्ट्र से लखनऊ तक जा रहे थे. पुलिस ने मामले की सूचना तत्काल प्रशासन को देते हुए मिक्सर मशीन को जब्त कर लिया. वहीं, चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मजदूरों को उनके लिए बनाए गए आवास में भेज दिया गया.


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image