लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा मिलर मशीन में छिपकर जा रहे 18 मजदूर इंदौर-उज्जैन रोड पर पकड़े गए


https://youtu.be/olPagoyXJDA


कोरोना वायरस के चलते मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए है. दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस अपने घर पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से अनमुति दे दी गई है. इसके लिए बसें और विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. बावजूद इसके लोगों के चोरी-छिपे जाने की घटनाओं पर रोक लगती हुई नजर नहीं आ रही है वो घर जाने के लिए कई तरकीबों को अपना रहे है. शनिवार को भी इंदौर-उज्जैन रोड पर एक ऐसा ही मामला सामने आया. यहां लॉकडाउन में फंसे मजूदरों को मिक्सर मशीन में बिठाकर लेकर जाया जा रहा था. पुलिस ने मिक्सर मशीन को चेंकिंग पाइंट पर रोका तो मामले का खुलासा हुआ. मिक्सर मशीन में 18 मजदूर छिपकर बैठे हुए थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर जब्त कर लिया है.पुलिस ने बताया कि शनिवार को सुबह इंदौर उज्जैन सीमा के पंथपिपलाई बॉर्डर पर जवानों ने एक मिक्सर मशीन को रोका. पुलिस द्वारा रोकते ही चालक घबरा गया. इस पर पुलिस को शंका हुई. चालक से पूछने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद मिक्सर मशीन को चेक किया तो भीतर से कुछ आवाज आ रही थी. इसके बाद पुलिस ने मशीन का ढक्कन खुलवाया तो उसके भीतर मजदूर बैठे नजर आए. सभी को एक-एक कर नीचे उतारा गया, पूछताछ की तो पता चला कि मजदूर मिक्सर मशीन में सवार होकर महाराष्ट्र से लखनऊ तक जा रहे थे. पुलिस ने मामले की सूचना तत्काल प्रशासन को देते हुए मिक्सर मशीन को जब्त कर लिया. वहीं, चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मजदूरों को उनके लिए बनाए गए आवास में भेज दिया गया.


Popular posts
सुश्री साक्षी मिश्रा ने यूपीएससी में सफलता अर्जित कर अनूपपुर का नाम रोशन किया ।आर्यव्रत ब्राह्मण महासभा ने दी बधाई
Image
अनूपपुर की बिटिया का जूनियर नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप के लिए चयन, माता-पिता बोले बेटी पर है गर्व
Image
परिवारवाद’’,’’वंशवाद’’,’’भाई-भतीजावाद-चाचा-भतीजावाद’’ ’’अधिनायकवाद’’ एवं ’’जातिवाद’’! *लोकतंत्र के लिए खतरनाक? कैसे! कब! और क्यों? निदान!
Image
"मेरा आंदोलन सन 1992 से ही बाज़ार के खिलाफ जारी है " जनता के लिए ऐसी दुर्भावना? निंदनीय है:शेषनारायण राठौर
Image
पेड़ से टकराई बाइक
Image