लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा मिलर मशीन में छिपकर जा रहे 18 मजदूर इंदौर-उज्जैन रोड पर पकड़े गए


https://youtu.be/olPagoyXJDA


कोरोना वायरस के चलते मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए है. दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस अपने घर पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से अनमुति दे दी गई है. इसके लिए बसें और विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. बावजूद इसके लोगों के चोरी-छिपे जाने की घटनाओं पर रोक लगती हुई नजर नहीं आ रही है वो घर जाने के लिए कई तरकीबों को अपना रहे है. शनिवार को भी इंदौर-उज्जैन रोड पर एक ऐसा ही मामला सामने आया. यहां लॉकडाउन में फंसे मजूदरों को मिक्सर मशीन में बिठाकर लेकर जाया जा रहा था. पुलिस ने मिक्सर मशीन को चेंकिंग पाइंट पर रोका तो मामले का खुलासा हुआ. मिक्सर मशीन में 18 मजदूर छिपकर बैठे हुए थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर जब्त कर लिया है.पुलिस ने बताया कि शनिवार को सुबह इंदौर उज्जैन सीमा के पंथपिपलाई बॉर्डर पर जवानों ने एक मिक्सर मशीन को रोका. पुलिस द्वारा रोकते ही चालक घबरा गया. इस पर पुलिस को शंका हुई. चालक से पूछने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद मिक्सर मशीन को चेक किया तो भीतर से कुछ आवाज आ रही थी. इसके बाद पुलिस ने मशीन का ढक्कन खुलवाया तो उसके भीतर मजदूर बैठे नजर आए. सभी को एक-एक कर नीचे उतारा गया, पूछताछ की तो पता चला कि मजदूर मिक्सर मशीन में सवार होकर महाराष्ट्र से लखनऊ तक जा रहे थे. पुलिस ने मामले की सूचना तत्काल प्रशासन को देते हुए मिक्सर मशीन को जब्त कर लिया. वहीं, चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मजदूरों को उनके लिए बनाए गए आवास में भेज दिया गया.


Popular posts
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
Image
देश को अब भगवा पार्टी की आवश्यकता: पं. शिवकुमार भार्गव
Image
राष्ट्रपति ने कुलपति के भ्रष्टाचार पर संज्ञान लिया, मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश
Image
सीबीटी तथा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुए बिना हो रही है स्किल परीक्षा-भगवा पार्टी ने सीबीआई डायरेक्टर को दिया ज्ञापन
Image