लॉकडाउन में चोरों के हौसले से चचाई पुलिस पस्त

 


चचाई ,अनूपपुर/कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कई देशों में लॉकडाउन है,इसके कारण सड़कों पर होने वाले अपराध हों या दुर्घटनाएं, हर जगह इसके ग्राफ में कमी आई है. मगर चचाई थाना के अंतर्गत चोरों की चांदी हो गई है.लॉकडाउन में चचाई  पुलिस चोरों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है। यही वजह है कि हर दुसरे दिन घरों से और दुकानों के ताले तोड़कर या खुलेआम चोरी को अंजाम देने में लगे हुए हैं लगातार हो रही चोरी और लूट की घटनाओ से ग्रामीणों में भय व्याप्त हैऔर  आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है, लेकिन अभी तक एक भी चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी,करीब एक हफ्ते पहले थानांतर्गत ग्राम बरगवां से अज्ञात चोरों ने आकाश मिश्रा के घर से मोटरसाईकल चोरी कर वारदात को अंजाम दिया था।इसके दो  दिन बाद ही ग्राम बरगवां से ही किराने  की दुकान पर चोरों ने धावा बोलते हुए  चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।वहींचचाई पवार हॉउस स्थित राखड डैम में  ठेकेदार घनस्याम तनवर के कार्य स्थल से पांच नकाबपोश बदमाशों ने चाकू की नोक पर  लूट की वारदात को  अंजाम दिया इन चोरियों और लूट की वारदात से जो लोग पीड़ित हुए हैं उनकी शिकायत पर  पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक चोरों को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी। मामलो में पुलिस का रवैया ढीला-ढाला रहा। इससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश व्याप्त है है।इस तरह की घटना क्षेत्र में आम हो चुकी हैं,लोगों का भरोसा पुलिस प्रशासन से उठता दिख रहा है। जबकि पुलिस ऐसे अधिकांश मामलों को दर्ज ही नहीं करती है और दर्ज होते भी हैं तो कार्यवाही सिफर होती है 





Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image