मालगाड़ी ने प्रवासी मजदूरों को रौंदा, 16 की मौत,

 



पटरी पर सो रहे 21 मजदूर मालगाड़ी की चपेट में आ गए. हादसे में 16 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 मजदूर गंभीर रुप से जख्मी है. घटना में 4 मजदूर बाल-बाल बच गए. घटना सुबह 5 बजे की है, 


 


महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां रेल की पटरी पर प्रवासी मजदूरों को एक मालगाड़ी ने रौंद दिया.औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास ये हादसा हुआ है, जिसमें 16 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. ये हादसा औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 6.30 बजे के करीब हुआ है. रेल मंत्री ने इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं.ये सभी प्रवासी मजदूर अपने घर पैदल जा रहे थे, जिस दौरान ये हादसा हुआ. ये  मजदूर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के रहने वाले थे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतक मजदूरों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. उन्होंने रेल मंत्री से बात कर घायलों की सहायता करने को कहा है.


Comments