नकली गुटका तस्करी मामलें मे इंदौर डीआरआइ की छापामार कार्रवाई

 


इंदौर/लॉकडाउन के बीच गुटखा-पान मसाले की तस्करी का बड़ा मामला इंदौर में पकड़ा गया है केंद्रीय एजेंसी डायरेक्टर जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विस इंटेलीजेंस और डायरेक्टोरेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलीजेंस ने शनिवार शाम को सियागंज के पान मसाला कारोबारी माटा परिवार पर छापे की बड़ी कार्रवाई की।जानकारी के अनुसार माटा परिवार के पलसीकर कॉलोनी स्थित सुखधाम पैलेस निवास पर हुई कार्रवाई में अधिकारियों को करीब डेढ़ करोड़ रुपए कैश मिले हैं। यह ब्लैक मनी है कि नहीं, इसकी जांच हो रही है। वहीं कारोबारी के जूनी इंदौर स्थित हरिओम ट्रेडर्स व क्रिश इंटरप्राइजेज संस्थान के साथ ही पालदा, छावनी स्थित गोदामों पर भी टीम पहुंची है और इसमें बड़ी मात्रा में पान-मसाला के बड़े ब्रांड के नकली पाउच मिले हैं। यह कारवाई दो दिन और चलने की संभावना जताई जा रही है, जिसमें करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है।क्योंकि गुटखे पर सैस व जीएसटी की हाई टैक्स दर लगती है, इसलिए इसके नकली पाउच बनाकर बेचा जा रहा था। यहां से बनाकर इसे मप्र के साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात व अन्य जगहों पर भी भेजा जा रहा था। कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन में गुटखा प्रतिबंधित होने के चलते यह बडे ब्रांड दो से तीन गुनी कीमत में चोरी छिपे बिक रहे थे, इसका लाभ लेते हुए कारोबारी कई राज्यों में विविध परिवहन माध्यमों से छिपकर इसकी सप्लाय कर रहे थे।


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image