नर्स की संदिग्ध हालात में मौत

अनूपपुर/जबलपुर में  विजय नगर स्थित शैल्बी अस्पताल में पदस्थ नर्स की आज घर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई, नर्स नीलम मिश्रा की मौत की खबर से सरस्वती कालोनी क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.बताया जाता है कि अमलाई अनूपपुर निवासी दयाशंकर मिश्रा की बेटी नीलम उम्र 28 वर्ष जबलपुर के विजय नगर स्थित शैल्बी अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर पदस्थ है, जो सरस्वति कालोनी में किराए के मकान में निवासरत है, नीलम बीती शाम अस्पताल से घर आई. जिनकी देर रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई, आज बुधवार को सुबह स्टाफ के साथी आए और दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई.इस बात की सूचना मकान मालिक सहित आसपास के लोगों को दी गई, जिससे सभी लोग एकत्र हो गए, उन्होने भी दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन दरवाजा अंदर से ही बंद रहा. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर गए तो देखा कि नीलम मृत हालत में पड़ी है, पलंग पर मृत हालत में पड़ी नीलम के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया गया.पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नीलम ने आत्महत्या की है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. वही यह भी कहा जा रहा है कि नीलम ने नींद के इंजेक्शन का ओव्हर डोज लिया है,


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image