अनूपपुर जिले के महिला बाल विकास ब्लॉक जैतहरी सेक्टर फुनगा ग्राम फुनगा के आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता एवं सहायिका ने दिन मंगलवार को गर्भवती महिलाओं एवं 3 माह से 6 वर्ष के बच्चों को पोषण दिवस का आयोजन टी एच आर आरटीई फुनगा के घर घर मैं जाकर वितरण किया गया जिनमें आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक एक एवं दो में टीकाकरण का आयोजन भी किया गया |जीतेगा भारत, हारेगा कोरोनानोबेल कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव के लिए घर-घर जाकर साफ सफाई साबुन से हाथ धोना मुंह में मांस एवं कपड़ा बांधना सभी तरह की जानकारी देने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी गई सभी को बताया कि धैर्य रखिए नियम का पालन करिए भारत जीतेगा कोरोना वायरस हारेगा । फुनगा आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 से श्रीमती रामेश्वरी सिंह कार्यकर्ता एवं श्रीमती गीता पनिका सहायिका एवं आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक एक से श्रीमती अनीता पनिका कार्यकर्ता एवं राधा केवट सहायिका ने मिलकर यह काम किए |
फुनगा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस से बचने का घर घर जाकर दी समझाइश