प्रधानमंत्री का संबोधन आज, कह सकते है कोरोना के साथ जीना होगा जिन्दगी...

 रघु मालवीय:-


कुछ राज्यो में छूट के साथ बढ़ेगी लाॅकडाउन की अवधि...

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात 8 बजे फिर देश को संबोधित करेंगे। देशवासियों की नजर प्रधानमंत्री के संबोधन पर टिकी हुई है। लोगों का पूरा दिन यह सोचने में गुजर रहा है कि प्रधानमंत्री आज क्या ऐलान करेंगे? क्या लाॅकडाउन आगे बढ़ेगा? क्या कोई राहतभरी घोषणा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज अपने संबोधन में क्या बोलते है यह तो रात को आठ बजे ही पता चलेगा। वैसे संभावना है कि प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता को कह सकते है,अब हमें कोरोना वायरस से बचाव के साथ अपनी जिन्दगीं की शुरुआत करना होगी। हमें पहले से ज्यादा सुरक्षा के साथ अपने काम-धंधो को शुरू करना होगा। साथ ही जिन राज्यो में कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा बढ़ रहे हैं वहां कुछ छूट के साथ लाॅकडाउन 17 मई के बाद भी बढ़ाने की घोषणा कर सकते है। इसके अलावा गरीब मजदूर परिवारों के लिए भी कुछ ऐलान कर सकते है। अपने संबोधन में  प्रधानमंत्री कह सकते है- अब यह तय है कि हमें लंबे समय तक कोरोना के साथ जीना पड़ेगा और अपने परिवार को भी बचाना होगा। 


Popular posts
मड़फा तालाब में छठ पूजा की तैयारी पूर्ण । सुरक्षा ,वातावरण निर्माण,शान्ति व्यवस्था एवं विधि विधान के साथ होगी पूजा । एडवोकेट अक्षयवट्
Image
अनूपपुर जिले में पत्रकारिता: अवैध वसूली का बढ़ता दाग
Image
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनूपपुर जिले में आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता संकट, शिव मारुति युवा संगठन ने कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
Image
बल्लू और वाजिद के कहने से हो रही थी पशु तस्करी 
Image