पुलिस गश्त करती रह गई चोर दे गए घटना को अंजाम


राजनगरअनूपपुर /गुरुवार को रात्रि करीब दो से तीन के बीच सेक्टर सी कालोनी मे स्थित सेंट्रल बैक आफ इंडिया ब्रांच न्यू झिमर के ए.टी.एम मशीन मे रात्रि मे चोरी करने की कोशिश  की गइ परन्तु चोरी करने मे असफल रहे । चोरो ने ए.टी.एम मसीन मे तोड फोड  कर बुरी तरह छतिग्रस्त कर दिया गया अश्चर्य की बात यह है । की यह ए.टी.एम मसीन कालोनी के बीच मे स्थापित है । और इस लाक डाउन के समय जब पुलिस की गाडियां गली मुहल्ले मे दिन रात घुम रही हैं। उसके बाद भी चोरो का हौंसला इतना बढ् गया है। की ना पुलिस का खौफ है। ना लोगो का। आखिर पुलिस की रात्रि पेट्रोलिंग के बाद ऐसी घटनाऐ सामने आ रही हें। की बिच कालोनी मे स्थित ए.टी.म मे चोरी करने का प्रयास कीया गया । घटना के कइ घंटो के बाद शाखा प्रबंक को जानकारी प्राप्त होने के बाद थाना रामनगर को सुचना दी गइ। इसी प्रकार पूर्व की एक घटना 23 अप्रैल को घटीत हुइ थी पौराधार कालोनी मे स्थित ए.टी.एम को बुरी तरह छतिग्रस्त किया गया था अगर पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करने का दावा कर रही तो ऐसी बडी घटनाऐ कालोनियों के बीच कैसे घटित हो रही ।


Popular posts
राज्यपाल पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक पुरूषोत्तम पटेल का सम्मान समारोह सम्पन्न
Image
कागजी वृक्षारोपण के नाम पर लोकनिधि का व्यय देशहित के विरुद्ध : श्रीधर शर्मा
Image
भाजपा नेता विवेक सरावगी ने ली भगवा पार्टी की ली सदस्यता
Image
जिला जनसंपर्क अधिकारी की चल रही मनमानी के चलते अनिवार्य सेवानिवृत्त देने की मांग
Image
11 वर्षो से पंचायत भवन में लग रही पुलिस चौकी वेंकटनगर , अतिक्रमण के उलझनो में तीन बार आवंटित हो चुकी भूमि
Image