पुलिस गश्त करती रह गई चोर दे गए घटना को अंजाम


राजनगरअनूपपुर /गुरुवार को रात्रि करीब दो से तीन के बीच सेक्टर सी कालोनी मे स्थित सेंट्रल बैक आफ इंडिया ब्रांच न्यू झिमर के ए.टी.एम मशीन मे रात्रि मे चोरी करने की कोशिश  की गइ परन्तु चोरी करने मे असफल रहे । चोरो ने ए.टी.एम मसीन मे तोड फोड  कर बुरी तरह छतिग्रस्त कर दिया गया अश्चर्य की बात यह है । की यह ए.टी.एम मसीन कालोनी के बीच मे स्थापित है । और इस लाक डाउन के समय जब पुलिस की गाडियां गली मुहल्ले मे दिन रात घुम रही हैं। उसके बाद भी चोरो का हौंसला इतना बढ् गया है। की ना पुलिस का खौफ है। ना लोगो का। आखिर पुलिस की रात्रि पेट्रोलिंग के बाद ऐसी घटनाऐ सामने आ रही हें। की बिच कालोनी मे स्थित ए.टी.म मे चोरी करने का प्रयास कीया गया । घटना के कइ घंटो के बाद शाखा प्रबंक को जानकारी प्राप्त होने के बाद थाना रामनगर को सुचना दी गइ। इसी प्रकार पूर्व की एक घटना 23 अप्रैल को घटीत हुइ थी पौराधार कालोनी मे स्थित ए.टी.एम को बुरी तरह छतिग्रस्त किया गया था अगर पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करने का दावा कर रही तो ऐसी बडी घटनाऐ कालोनियों के बीच कैसे घटित हो रही ।


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image