रेलवे कांग्रेस ने मजदूर दिवस हजारों दीप जलाकर केन्द्र सरकार के मजदूर विरोधी फैसले का किया विरोध





अनूपपुर / 01 मई  मजदूर दिवस पर रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोन के नागपुर , रायपुर , बिलासपुर मंडल के 37 शाखाओं में दीप जलाओं अभियान के तहत हजारों दीप जलाकर रेलकर्मियों मजदूरों का सम्मान कर केंद्र सरकार के महंगाई भत्ता वृद्धि रोकने के आदेश का विरोध एकजुटता से किया गया , रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री व कोयलांचल प्रभारी लक्ष्मण राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की एन एफआई आर नई दिल्ली के महामंत्री डाक्टर एम राघवैया व रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री के एस मूर्ति जी के निर्देश पर बिलासपुर जोन के तीनों मंडल समन्वयक पीतांबर लक्ष्मीनारायण नागपुर , बी कृष्ण कुमार बिलासपुर , डी विजय कुमार कुमार रायपुर के नेतृत्व में इतवारी , डोंगरगढ़ , तुमसर रोड़ , नागपुर , भिलाई , दुर्ग , दल्लीराजहरा , भाटापारा , रायपुर , रायगढ़ , कोरबा , जांजगीर चांपा , अम्बिकापुर कंरजी , मनेंद्रगढ़ , अनूपपुर ,पेन्ड्रारोड़ , शहडोल , उमरिया , बिलासपुर के सभी 37 शाखाओं में दीप जलाकर कोरोना महामारी के इस कठीन दौर में कार्य करने वाले सभी रेल कर्मचारियों व दुनिया के सभी मजदूरों का सम्मान किया। ज्ञात हो केन्द्र सरकार कोरोना महामारी के बहाने केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई वृद्धि दो साल रोकने के निर्देश दे दिए है इस आदेश से भारतीय रेलवे के लाखों कर्मचारियों में भारी नाराजगी है , उनका कहना है कोरोना संकट के बीच रेलवे आवश्यक वस्तुओं अनाज , फल सब्जियां , दवाईयों , कोयला परिवहन मालगाड़ियां से कर रही है , जिनमें लाखों रेलवे कर्मचारी अपनी सेवा दे रहे , प्रधानमंत्री राहत कोष में पुरे भारत से रेलवे कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन के रुप में लाखों रुपए अनुदान किया , पर महंगाई भत्ता वृद्धि रोकने से सेवा निवृत्त तक कर्मचारियों को नूकसान होगा। कर्मचारी इसे मंजूर नहीं करेंगे, एन एफ आई आर के राष्ट्रीय सदस्य वह बिलासपुर मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार ने बताया कि कर्मचारियों के नाराजगी को देखते हुए रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोन ने  मजदूर दिवस पर रेलवे कर्मचारियों के सम्मान में दीपक जलाकर सम्मान करते हुए केन्द्र सरकार के महंगाई वृद्धि रोकने के आदेश का विरोध कर रेलवे मजदूर कांग्रेस के 37 शाखाओं के द्वारा प्रधानमंत्री , वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन एन एफ आई आर नई दिल्ली को ईमेल करते हुऐ मांग की है की महंगाई वृद्धि 01 जनवरी 2020 से बहाल किया जाये। रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोन परिवार व रेल कर्मचारीयों ने हजारों दीप जलाकर दीप जलाओं अभियान को ऐतिहासिक सफलता दिलाकर अभिनव मजदूर दिवस मनाया गया , इस अभियान को सफल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई सर्व श्री आशुतोष स्वर्णकार , शेर खान , एस एन के पटनायक , इंदल दमाहे , राजकुमार सांडे , जी के सिंह , राजकिशोर तिवारी , उमेश दुबे , मलयशील दास, आर के यादव , जी एस आईच , एम डब्लू इस्लाम , मधूबाबू , व्हि आर मूर्ति , डी डी महेश, लोकनाथ पटेल , जे पी यादव , ए के चन्द्रा , अनील पैकरा , राजेश खोबरागड़े , जावेद खान , एन हेमंत , रामदास राठौर, पप्पू सिंह , बालकृष्ण बंगारी , अनीरुध कुमार , नरेश कुर्रे आदि


 


Popular posts
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनमोल, कोहिनूर ‘‘रत्न’’ सर ‘‘रतन’’ ‘‘टा-टा’’ करते, चले गये।
Image
श्रीफल और जनेऊ के साथ विप्र समाज मे सदस्यता अभियान का हुआ शंखनाद
Image
सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव: सुरक्षा प्रबंधन में लापरवाही का नतीजा
Image
प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में बहेगी विकास की गंगा--बिसाहू लाल
Image