सॉफ्टबेसबॉल की आनलाइन रेफरी परीक्षा सम्पन्न


चार दिवसीय अॉनलाइन रेफरी परीक्षा का आयोजन किया गया जो कि 4 मई को सम्पन्न हुआ। 



सॉफ्टबेसबॉल एसोसियेसन म०प्र० के महासचिव श्रीमती रीना विश्वकर्मा एवं संचालक श्री अर्जुन विश्वकर्मा के निर्देशन में चार दिवसीय राज्य स्तरीय सॉफ्टबेसबॉल रेफरी परीक्षा आयोजित की गई, कोरोना महामारी के कारण चल रहे लॉकडाउन में यह परीक्षा अॉनलाइन कराई गयी है जिसमें सभी प्रतिभागी घर बैठे मोबाइल के माध्यम से परीक्षा में शामिल हुए। शहडोल संभाग सॉफ्टबेसबॉल एसोसियेसन के मुख्य प्रशिक्षक एवं रेफरी श्री किशोर कुमार साकेत ने बताया कि परीक्षा में शामिल होंने के लिए सॉफ्टबेसबॉल एसोसियेसन म०प्र० से सम्बद्ध जिला ईकाईयों के सचिव के माध्यम से सभी खेल शिक्षक, प्रशिक्षक एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को लिंक उपलब्ध कराया गया, जिसके माध्यम से आवेदन करनें की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित किया गया था जिसमें म०प्र० के 24 जिले के लगभग 170 प्रतिभागियों सहित शहडोल संभाग अंतर्गत अनूपपुर, शहडोल, उमरिया के 34 प्रतिभागियों ने अपना नामांकन कराया है, परीक्षा चार चरणों में आयोजित हुआ जिसके तैय्यारी के लिए भारतीय सॉफ्टबेसबॉल महासंघ की खेल की नियमावली उपलब्ध कराई गयी थी, यह परीक्षा 1 मई से 4 मई तक चला जिसमें खेल सम्बंधी वस्तुनिष्ठ प्रश्नो के साथ साथ निर्णायकों के दायित्व एवं आज के समय को देखते हुए कोरोना महामारी से बचाव तथा रोकथाम सम्बन्धित लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया । परीक्षा के लिए आवेदकों को मोबाइल पर लिंक भेजा गया जिससे वो सरलतम रूप से अॉनलाइन घर बैठे सहभागिता कर सके, शहडोल जिला सचिव एवं रेफरी मो० याहिया ने बताया कि यह परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित की गई थी हर वर्ष म०प्र० एसोसियेसन द्वारा रेफरी की राज्यस्तरीय परीक्षा एवं वार्षिक कार्यशाला का आयोजन किया जाता है जिसमें उत्तीर्ण प्रतिभाशाली रेफरी एवं प्रशिक्षक विभिन्न राज्य स्तरीय सॉफ्टबेसबॉल प्रतियोगिताओं में अपनी सेवायें देते हैं, इस वर्ष लॉकडाउन के कारण निर्णायकों एवं खिलाड़ियों के हित को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया है जिससे सभी घर पर ही खेल से जुड़कर इसकी बारीकियाें को समझे एवं सक्षम बनें इस उद्देश्य से अॉनलाइन परीक्षा लेने का निर्णय संघ द्वारा लिया गया जिसका बहुत अच्छा रूझान देखने को मिला है। अंतिम दिवस तक कुल 153 लोगो नें सफलता पूर्वक चारो दिवस के परीक्षाक में शामिल हुए जिनका कुल परिणाम 92% रहा, परीक्षा के मूल्यांकन उपरांत उत्तीर्ण सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा।
सभी परिक्षार्थियों को शहडोल संभाग सॉफ्टबेसबॉल एसोसियेसन के पदाधिकारियों नें बधाई प्रेषित किया है ।


Popular posts
खोडरी के पुजारी की मौत मामले में कोतमा पुलिस के विरुद्ध जांच की मांग
Image
चिन्मयानंद केस, लापता छात्रा राजस्थान में मिली
Image
डॉक्टर वी पी एस चौहान ने प्रेस नोट जारी कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने हेतु की घोषणा
Image
कोरोना अलर्ट/वार्ड- वार्ड घूम कर बांट रहे राशन, कर रहे हैं समस्याओं का निराकर
Image
जनसंपर्क अधिकारियों के तबादले ,अंकुश मिश्रा को सहायक संचालक जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल
Image