तुलसी महा विद्यालय में आन लाइन पढ़ाई के साथ कार्यालयीन कार्य  प्रारंभ


अनुपपुर। कोरोना वायरस महामारी और पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति के कारण स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी पिछले कई दिनों से बंद है। अधिकांश जगह परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। नए सत्र में समय पर  स्कूल-कॉलेज शुरू होने की भी कोई  संभावनाएं नहीं दिख रही है , लंबे समय से महाविद्यालय बंद होने की वजह से   छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। जिसके लिए  सरकार भी चिंतित है वही जिला मुख्यालय स्थित शासकीय महाविद्यालय में शासन की निर्देशानुसार 33% कर्मचारियों के साथ महाविद्यालय में कार्यालयीन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है  महाविद्यालय से  जानकारी के अनुसार कलेक्टर अनूपपुर के आदेशानुसार महाविद्यालय में  वरिष्ठ अध्यापक डॉ जे के संत के देख रेख में छात्रों के छात्रवृत्ति, तथा  विभिन्न योजनाओं का कार्य उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार  प्रारंभ कर दिया गया है जहाँ पर वहां के पदयस्थ कर्मचारियों जिसमे  आर के वर्मा , सुरेन्द तिवारी, संतोष सोलंकी ,आर के कवर,संतोष सिंह,राजेश कवर, ब्रज मोहन तिवारी ,शेर सिंह, सुरेन्द प्रजापति,विकास खण्ड़े आदि कर्मचारी बारी -बारी से शोसल डिस्टनसिंग के साथ महा विद्यालय में कार्य कर रहे है।महा विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक डॉ जे के संत ने कहा कि मौजूदा स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण है। छात्र-छात्राएं, शिक्षक, कॉलेज-यूनिवर्सिटी प्रबंधन सभी संभवत: पहली बार इस तरह की स्थिति से गुजर रहे हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्र अपनी परीक्षा को लेकर चिंतित हैं। लेकिन हम उनकी पूरी देखभाल कर रहे हैं। पढ़ाई की कमी को पूरा करने के लिए शासन के निर्देशों के अनुसार  छात्र छात्राओं को  ऑनलाइन   प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराए गए हैं जिसके जरिए शिक्षक से स्टूडेंट्स पढ़ाई कर सकते हैं। समय की जरुरत यही है कि हम ऑनलाइन शिक्षा और ई-शिक्षा को बढ़ावा दें। हम अपनी ओर से सभी प्रयास कर रहे हैं ताकि बच्चों का नुकसान ना हो।


 


Popular posts
राज्यपाल पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक पुरूषोत्तम पटेल का सम्मान समारोह सम्पन्न
Image
कागजी वृक्षारोपण के नाम पर लोकनिधि का व्यय देशहित के विरुद्ध : श्रीधर शर्मा
Image
भाजपा नेता विवेक सरावगी ने ली भगवा पार्टी की ली सदस्यता
Image
जिला जनसंपर्क अधिकारी की चल रही मनमानी के चलते अनिवार्य सेवानिवृत्त देने की मांग
Image
11 वर्षो से पंचायत भवन में लग रही पुलिस चौकी वेंकटनगर , अतिक्रमण के उलझनो में तीन बार आवंटित हो चुकी भूमि
Image