उपचुनाव से पहले BJP को झटका, प्रेमचंद गुड्डू कांग्रेस में शामिल


भोपाल।पिछले कुछ दिनों से भाजपा के निशाने पर रहे पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू और उनके बेटे अजीत बौरासी ने रविवार दोपहर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में फिर कांग्रेस की सदस्यता ले ली। इसके पहले वे पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ से मिले। इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ कांग्रेस के अन्य नेता वहां मौजूद रहे। माना जा रहा है कि गुड्डू सांवेर विधानसभा सीट से उपचुनाव में खड़े होकर कांग्रेस की ओर से तुलसी सिलावट को चुनौती देंगे।


Comments