विंध्य के के प्रसिद्ध तबला सम्राट पंडित रावेन्द्र नाथ पांडेय नहीं रहे


शहडोल /विंध्य क्षेत्र के जाने माने तबला वादक पंडित रावेन्द्र नाथ पांडेय नहीं रहे। 82 वर्ष की उम्र में आज रविवार को शहडोल जिला चिकित्सालय में उनका निधन हो गया। उनके पुत्र शिशिर कुमार ने यह जानकारी दी हैं। जो कि ट्रैवेल एजेंसी का काम करते हैं श्री पांडेय के निधन से संगीत जगत मर्माहत है। खासकर तबला वादकों में शोक की लहर है। उनके कई शिष्य देश-विदेश में उनका नाम रोशन कर रहे हैं।