आरटीओ चेक पोस्ट डोला मे नही है कोई शासकीय कर्मचारी, प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा की जा रही है अवैध वसूली

अनूपपुर /जिले के अंतिम छोर मे परिवहन विभाग द्वारा जांच चौकी स्थापित किया गया है। जिसमें परिवहन चेकपोस्ट रामनगर तिराहा परिवहन, चेकपोस्ट डोला तिराहा, परिवहन चेकपोस्ट झिरिया टोला है। शासन द्वारा परिवहन चेकपोस्ट रामनगर में एक प्रधान आरक्षक और दो आरक्षक की पदस्थापना की है जिसमें प्रभारी रामेश्वर डेहरिया है।तथा आरक्षक में रावेंद्र मिश्रा तथा देवेंद्र तिवारी हैं। वर्तमान में परिवहन चेकपोस्ट रामनगर तिराहा में महिला आरक्षक रिंतु शुक्ला है। जिनकी पदस्थापना परिवहन चेकपोस्ट वेंकट नगर में है। उसी क्रम में रावेंद्र मिश्रा आरक्षक जिनकी पदस्थापना रामनगर तिराहा में है परंतु यह परिवहन चेकपोस्ट वेंकट नगर में ड्यूटी कर रहे हैं।वर्तमान में डोला चेक पोस्ट में अभी कोई भी शासकीय कर्मचारी आरक्षक नहीं है। यहां की कमान एक प्राइवेट कर्मचारी उमेश यादव के हाथ में है। जबकि देवेंद्र तिवारी यहां कम दिखाई देते हैं। और वही हाल प्रभारी परिवहन चेकपोस्ट रामनगर श्री रामेश्वर डेहरिया का है यह भी रामनगर में कम रहते हैं। प्रभारी महोदय द्वारा भारी मात्रा में प्राइवेट कर्मचारियों को रखकर अवैध वसूली कराया जा रहा है जिसमें मुख्य रुप से रामनगर में महेंद्र शर्मा उर्फ गुड्डन, लोकेंद्र शर्मा महेश सिंह डोला में उमेश यादव तथा झिरिया टोला कमान दीपू सिंह और दीप तिवारी को को मिली है। कुल मिलाकर प्रभारी महोदय द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध वसूली जोर शोर से कराया जा रहा है। जिसमें इन प्राइवेट कर्मचारियों पर कुछ अपराधिक मामले भी दर्ज हैं जिनका थाना रामनगर में चरित्र सत्यापन भी नहीं है  सूत्रों एक मिली जानकारी के अनुसार  14  चक्का वाहन से 32 सो रुपए मंथली इंट्री की जा रही है तथा 14 चक्का से ऊपर वाहनों से 42 सो रुपए प्रति वाहन प्रतिमाह वसूल किए जा रहे हैं।



Popular posts
विकास खण्ड स्तरीय महिला वालीवाल प्रतियोगिता सम्पन्न विजेता, उपविजेता टीम के साथ सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
Image
खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं : चैतन्य मिश्रा
Image
दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरे एप्पल मोबाइल को वापस कर युवा राठौर ने पेश की मिशाल
Image
अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत का दर्शा रहा अनूपपुर जिला
Image
मामा के भांजो से आदिवासी उत्कृष्ट बालक छात्रावास अनूपपुर में परीक्षा के समय पर भी अधीक्षक बनवा रहे रोटी
Image