अनूपपुर ज़िले के पूर्व अपर कलेक्टर श्री बी॰डी॰ सिंह का हुआ स्वर्गवास

 



कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित, समूचे राजस्व, पुलिस एवं अन्य समस्त विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों ने किया शोक व्यक्त ,श्री सिंह विगत माह हुए थे सेवानिवृत्त


 अनूपपुर /अनूपपुर ज़िले के पूर्व अपर कलेक्टर श्री बी॰डी॰ सिंह का आज रविवार सुबह 8:30 बजे दुःखद स्वर्गवास हुआ। स्वर्गीय श्री सिंह के निधन पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन सहित राजस्व विभाग एवं पुलिस के समस्त अमले तथा अन्य समस्त विभागों के अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है एवं परिवार जनो को इस असहनीय दुःख को सहने हेतु शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने स्वर्गीय श्री बी॰डी॰सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा स्वर्गीय श्री सिंह कर्मठ, ज़िम्मेदार एवं सहृदय अधिकारी थे। सौंपी गयी ज़िम्मेदारियों को पूरी निष्ठा एवं लगन से सम्पादित करना उनकी सदैव विशेषता रही। अपने बीच आज उनको न पाने का समाचार मिला जिस पर विश्वास करना बेहद कठिन है।उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय श्री बी॰डी॰ सिंह विगत मई माह में सेवानिवृत्त हुए हैं। आप अपने पीछे 2 पुत्र एवं धर्मपत्नी को छोड़ गए हैं। स्वर्गीय श्री सिंह के पुत्र दिलीप सिंह ने बताया कि विगत कुछ दिनो से पिताजी की तबियत सही नही थी। उन्हें इलाज के लिए रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में लाया गया जहाँ पर रक्त में इन्फ़ेक्शन की बात बताई गयी एवं डायलिसिस की सलाह दी गयी। सारी तैयारियाँ चालू थीं पर ईश्वर को कुछ और ही मंज़ूर था और रविवार 14 जून की सुबह श्री बी॰डी॰सिंह ने इस दुनिया से विदा ली। भगवान स्वर्गीय श्री सिंह को अपने श्री चरणो में स्थान दे। 


Popular posts
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
Image
देश को अब भगवा पार्टी की आवश्यकता: पं. शिवकुमार भार्गव
Image
सीबीटी तथा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुए बिना हो रही है स्किल परीक्षा-भगवा पार्टी ने सीबीआई डायरेक्टर को दिया ज्ञापन
Image
राष्ट्रपति ने कुलपति के भ्रष्टाचार पर संज्ञान लिया, मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश
Image