बाइक में आग लगने के बाद, एक युवक जिंदा जला मौत दूसरे की हालत गंभीर

 




अनूपपुर । जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर जैतहरी मार्ग में एक मोटरसाइकिल खड़ी पिकअप से जा टकराई और बाइक में आग लग गई जिससे एक युवक की आग की चपेट में आने से वही मौत हो गई ,दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया जिसे जिला अस्पताल लाया गया है। मृतक युवक का नाम आयुष्मान पिता रजनीश विश्वकर्मा 15 वर्ष और घायल युवक का नाम आशीष पिता रामप्रसाद विश्वकर्मा 20 वर्ष निवासी ग्राम सेदुरी थाना कोतवाली अनूपपुर है । यह घटना शाम करीब 5:30 बजे की है दोनों युवक बाइक से अनूपपुर की तरफ आ रहे थे जिस पिकअप से ठोकर लगी के चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकले पिकअप बिना नंबर की बताई गई बताया गया मृतक बाइक चला रहा था और आशीष पीछे बैठा हुआ था। इस घटना से नाराज लोग खड़ी पिकअप के साथ तोड़फोड़ भी कर दी थी पुलिस के पहुंचने से नाराज भीड़ को तुरंत तितर-बितर किया गया जिससे अप्रिय माहौल निर्मित नहीं हो पाया। बताया गया करीब आधे घंटे तक बाइक के साथ मृतक का शरीर भी जलता हुआ वहीं पड़ा रहा, बाद में परिजनों द्वारा घायल आशीष को एक पिकअप के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है वह करीब 70% जल गया है। बताया गया बाइक जैसे ही पिक अप के पिछले हिस्से टकराई बाइक की टंकी फट गई और उसमें आग भड़क उठी और बाइक में बैठे दोनों युवक आग की चपेट में आ गए।


Popular posts
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
Image
देश को अब भगवा पार्टी की आवश्यकता: पं. शिवकुमार भार्गव
Image
राष्ट्रपति ने कुलपति के भ्रष्टाचार पर संज्ञान लिया, मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश
Image
सीबीटी तथा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुए बिना हो रही है स्किल परीक्षा-भगवा पार्टी ने सीबीआई डायरेक्टर को दिया ज्ञापन
Image