पुलिस को छोड़े सभी को है इसकी जानकारी
प्रहलाद गुप्ता :-
अनूपपुर, भालूमाडा /जहां एक और भारत देश ही नहीं पूरा विश्व करोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से जूझ रहा है सरकार से लेकर हर वर्ग चिंतित हैं जिसके चलते लाक डाउन लगाया गया था भालूमाडा थाना क्षेत्र में खासकर 52 परी के सौदागर जुआ माफिया लाखो रुपए का जुआ खिला रहे हैं मामला थाना क्षेत्र अंतर्गत गोडारू नदी के रोजाना लाखों रूपये का जुआ खुलेआम संचालितो रहा है जिसके चलते कई घर बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं और वही जुआ खिलाने वाले मालामाल हो रहे हैं इस जुआ फड में में दूर-दूर से लोग जुआ खेलने आते हैं और अपने जीवन की मोंटी कमाई इन्हें दे कर चले जाते हैं और यह खेल चलताें रहता हैं जिसमें दिन और रात शामिल हैं इस बड़े पैमाने पर चल रहे लाखों के जुए के खेल के बारे में पुलिस को छोड़कर बाकी सभी लोगों को जानकारी है जो पुलिस प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता हैआसपास की जनता ने जिले की पुलिस अधीक्षक संभाग के आईजी डीआईजी व कमिश्नर से मांग किया है कि व्यापक पैमाने पर चल रहे इस जुए के फड पर छापामार कार्यवाही कर रोक लगाई जाए तथा इसमें संलिप्त लोगों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए जिससे कि आम लोगों को इसमें फंसने से बचाया जा सके और इस अवैध कार्य पर रोक लगे ।