भोपाल में 80 दिन बाद मंदिरों में भक्तों ने किये भगवान के दर्शन...

 


शहर में आज फिर मिले कोरोना के 52 नए मरीज...


रघु मालवीय :-


भोपाल। भोपाल सहित मध्यप्रदेश में 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 207 केस मिले। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितो का आंकड़ा बढ़कर 10858 हो गया है। वहीं 7677 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य हो चुके है। शहर में आज 80 दिन के बाद मंदिर,मस्जिद,गुरूद्वारा और चर्च खोल दिये गये। आज से शहर के बाजार भी पूरी तरह से खोल दिए गए है। कपड़े,बर्तन,जनरल स्टोर तथा इलेक्ट्रानिक सामानों की दुकानों पर आज खरीदारी करने ग्राहाक पहुंचे। जहांगीराबाद सहित पुराने भोपाल में चाय नाशते की दुकानें भी खुली रही जो कि संक्रमण फैलने की वजह बन सकती है। इस दौरान मंदिरों में भक्तों को सिर्फ दर्शन करने की अनुमति दी गई। अगरबत्ती से लेकर घंटी बजाने,फूल और जल चढ़ाने पर पूरी तरह रोक रही। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आज मंदिर खुलते ही करूणाधाम पहुंच कर भगवान के दर्शन किए। वहीं भोपाल और इन्दौर के लिए खुशखबरी है कि देश के 20 कोविड19 संक्रमित शहरों से राजधानी भोपाल बाहर हो गया है। इससे पहले भोपाल 11वें और इन्दौर चौथे नंबर पर था। अब इन्दौर भी रिकवरी रेट में सुधार के साथ 7वें नंबर पर आ गया है। वहीं इन्दौर शहर में अब संक्रमितो की संख्या लगातार कम हो रही है। इस बीच आज भोपाल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के आज सुबह 52 केस मिलने के बाद राजधानी में संक्रमितो की संख्या 2240 हो गई है। जबकि चिरायु अस्पताल से 42 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके है। वहीं भोपाल से सीहोर अपने मायके गई एक गर्भवती महिला चेकअप के बाद उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।


 


Comments