रघु मालवीय :-
हाॅटस्पाट जहांगीराबाद में एक ही परिवार के 17 लोग सहित 25 संक्रमित मिले..
भोपाल। राजधानी भोपाल में आज एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 78 केस मिले है,भोपाल में यह एक दिन में मिले सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज है। इसके पहले 8 जून को 60 केस मिले थे। अब भोपाल में कोरोना संक्रमितो की संख्या 2000 के करीब पहुंच गई है।शहर का सबसे बड़ा कोरोना हाॅटस्पाट जहांगीराबाद में आज फिर कोरोना संक्रमण के 25 केस मिले है। यहां एक ही परिवार के 17 लोग संक्रमित पाए गये है। इससे प्रशासन की बैचैनी बढ़ गई है। इस क्षेत्र मे पिछले पन्द्रह दिन में लिए गये सैम्पल में अभी तक कोई पाॅजिटिव केस नहीं मिला था। इसके अलावा सी 21 माॅल में संचालित 108 एंबुलेंस सेवा के 13 और कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले। प्रदर्शनी नगर में भी 8 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों से भी संक्रमित मरीज पाए गये है। वहीं आज चिरायु अस्पताल से 32 और होम्योपैथी अस्पताल से 14 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। मध्यप्रदेश में संक्रमितो मरीजों का आॅकड़ा 9850 पहुंच गया है।