डीज़ल-पेट्रोल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन 24 को

 


अनूपपुर। केंद्र सरकार द्वारा लगातार डीज़ल-पेट्रोल के दामो में की जा रही वृद्धि को लेकर कांग्रेस द्वारा आगामी 24 जून को प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि ऐसे समय मे जब देश की जनता कोरोना महामारी और निहत्थे भारतीय सैनिकों पर चीन के हमले जैसे गंभीर संकट से जूझ रही है, मोदी और शिवराज सरकार जनता को लूटने में व्यस्त है। पिछले 15 दिनों के दौरान मोदी सरकार ने धीरे-धीरे कर के डीज़ल और पेट्रोल की कीमतों में करीब 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी है। ठगी का इससे बड़ा नमूना शायद ही कोई हो। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम जब शून्य पर आ गए थे तब भी इस निरंकुश सरकार द्वारा भारत मे इसके दाम लगातार बढ़ाये गये। इतना ही नहीं पाकिस्तान जैसे देश मे पेट्रोल-डीज़ल भारत से 8 गुना सस्ती दरों पर बिक रहा है। भाजपा सरकार द्वारा जनता के साथ की जा रही धोखाधड़ी के खिलाफ आगामी 24 जून को दोपहर 01 बजे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर पुष्पराजगढ़ विधायक माननीय फुन्देलाल सिंह जी कोतमा विधायक माननीय सुनील सराफ जी जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी,समस्त मोर्चा, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। समस्त कांग्रेसजनों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन में सहभागी बनने की अपील की गई है।


Comments
Popular posts
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image