डीज़ल-पेट्रोल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन 24 को

 


अनूपपुर। केंद्र सरकार द्वारा लगातार डीज़ल-पेट्रोल के दामो में की जा रही वृद्धि को लेकर कांग्रेस द्वारा आगामी 24 जून को प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि ऐसे समय मे जब देश की जनता कोरोना महामारी और निहत्थे भारतीय सैनिकों पर चीन के हमले जैसे गंभीर संकट से जूझ रही है, मोदी और शिवराज सरकार जनता को लूटने में व्यस्त है। पिछले 15 दिनों के दौरान मोदी सरकार ने धीरे-धीरे कर के डीज़ल और पेट्रोल की कीमतों में करीब 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी है। ठगी का इससे बड़ा नमूना शायद ही कोई हो। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम जब शून्य पर आ गए थे तब भी इस निरंकुश सरकार द्वारा भारत मे इसके दाम लगातार बढ़ाये गये। इतना ही नहीं पाकिस्तान जैसे देश मे पेट्रोल-डीज़ल भारत से 8 गुना सस्ती दरों पर बिक रहा है। भाजपा सरकार द्वारा जनता के साथ की जा रही धोखाधड़ी के खिलाफ आगामी 24 जून को दोपहर 01 बजे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर पुष्पराजगढ़ विधायक माननीय फुन्देलाल सिंह जी कोतमा विधायक माननीय सुनील सराफ जी जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी,समस्त मोर्चा, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। समस्त कांग्रेसजनों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन में सहभागी बनने की अपील की गई है।


Popular posts
विकास खण्ड स्तरीय महिला वालीवाल प्रतियोगिता सम्पन्न विजेता, उपविजेता टीम के साथ सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
Image
खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं : चैतन्य मिश्रा
Image
दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरे एप्पल मोबाइल को वापस कर युवा राठौर ने पेश की मिशाल
Image
अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत का दर्शा रहा अनूपपुर जिला
Image
मामा के भांजो से आदिवासी उत्कृष्ट बालक छात्रावास अनूपपुर में परीक्षा के समय पर भी अधीक्षक बनवा रहे रोटी
Image