एक और योद्धा ने दी कोरोना को शिकस्त

 


 


संकट अभी टला नही है, सावधानी ही सर्वश्रेष्ठ बचाव है "



 


अनूपपुर/   आज एक और कोरोना संक्रमित मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घर के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी॰डी॰सोनवानी एवं बीएमओ पुष्पराजगढ़ डॉ एस॰के॰सिंह सहित नर्सिंग स्टाफ़ स्वास्थ्य विभाग के अन्य सहायक स्टाफ़ द्वारा शुभकामनाओं के साथ स्वस्थ व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। डॉ सोनवानी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार अभी 1 सप्ताह तक व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। स्वस्थ होकर घर जाते समय पुष्पराजगढ़ के मूल निवासी व्यक्ति (उम्र- 40 वर्ष) ने स्वास्थ्य विभाग, सहित ज़िला प्रशासन, सफ़ाई कर्मचारी एवं समस्त सहयोगी अधिकारियों कर्मचारियों को उनका विधिवत ध्यान रखने के लिए आभार व्यक्त किया है। इस प्रकार अनूपपुर में वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉज़िटिव प्रकरण की संख्या 4 हो गयी है। अब तक प्राप्त 28 संक्रमितों में से 24 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अनूपपुर ज़िले के समस्त आमजनो से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों एवं सावधानियों को अपने व्यवहार में शामिल करें। अनावश्यक बाहर न निकलें, जब भी बाहर निकलें मास्क/फ़ेस कवर/गमछे आदि से चेहरे को अवश्य ढँककर रखें। मास्क का दुबारा प्रयोग करने से पूर्व उसे साफ़ अवश्य करें। दूसरों से 2 गज की दूरी बनाएँ रखें। नियमित रूप से हाथों को साबुन और पानी से धोते रहें। आँख, नाक एवं मुँह को छूने से बचें।


Popular posts
विकास खण्ड स्तरीय महिला वालीवाल प्रतियोगिता सम्पन्न विजेता, उपविजेता टीम के साथ सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
Image
खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं : चैतन्य मिश्रा
Image
दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरे एप्पल मोबाइल को वापस कर युवा राठौर ने पेश की मिशाल
Image
अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत का दर्शा रहा अनूपपुर जिला
Image
मामा के भांजो से आदिवासी उत्कृष्ट बालक छात्रावास अनूपपुर में परीक्षा के समय पर भी अधीक्षक बनवा रहे रोटी
Image