राजभवन में मिला एक और पाॅजिटिव,स्वास्थ्य मंत्री की रिपोर्ट आई निगेटिव...
रघु मालवीय:-
भोपाल। शहर में आज सोमवार को फिर 40 लोग कोरोना संक्रमित मिले। कल रात को भेजे गए 994 लोगों के सैम्पलों की रिपोर्ट में जो पाॅजिटिव आए हैं उनमें बागमुगालिया नई बस्ती के 6, बीडीए कालोनी कोहेफिजा के 4 लोग तथा बैरागढ़ में आज फिर 3 लोग संक्रमित मिले है। इसके अलावा राजभवन में भी आज एक व्यक्ति और पाॅजिटिव मिला है। इधर भाजपा विधायक के सम्पर्क में आने वालों में पांच विधायकों तथा स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के वाहन चालक की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। नोट: दिये गए आंकड़े दोपहर 3 बजे तक के है।