मध्यदेश में 24 घंटे में मिले संक्रमण के 234 नए केस...

रघु मालवीय :-


भोपाल शहर में आज फिर मिले 40 संक्रमित मरीज...


 भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 234 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितो की संख्या 9000 के करीब पहुंच गई है। जबकि 384 लोग अपनी जान गंवा चुके है। इसी के साथ 5878 मरीज ठीक हो चुके है। इन्दौर में कल देर रात 54 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। यहां अबतक संक्रमितो की संख्या 3700 के करीब पहुंच गई है। इस दौरान चार लोगों की मौत हो चुकी है। इन्दौर में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 146 हो गया है। इधर राजधानी भोपाल में आज शनिवार को 40 नए मामले सामने आए हैं उनमें इसके बाद शहर में संक्रमितो की संख्या बढ़कर 1721 हो गई है। कोरोना संक्रमण सीआरपीएफ और आरजीपीवी गर्ल्स होस्टल तक पहुंच गया है। इन दोनों जगह पर आज एक एक मरीज कोरोना पाॅजिटिव मिले है। नए मरीजों में बाणगंगा रोशनपुरा क्षेत्र में 10 केस मिले है,वहीं कोटरा सुल्ताना बाद में 3,गरम गड्ढा बीमा बिल्डिंग में 2 और साइन अपार्टमेंट में कोरोना के 2 मरीज पाए गये है। इधर कलेक्टर तरुण कुमार पिथोडे ने सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के घूमने,सोशल डिस्टेंसिग का पालन न करने और सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर कडी कार्यवाई करते संबधित व्यक्तियो के खिलाफ स्पाट फाइन के आदेश जारी किये। 


 


Popular posts
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
Image
देश को अब भगवा पार्टी की आवश्यकता: पं. शिवकुमार भार्गव
Image
राष्ट्रपति ने कुलपति के भ्रष्टाचार पर संज्ञान लिया, मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश
Image
सीबीटी तथा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुए बिना हो रही है स्किल परीक्षा-भगवा पार्टी ने सीबीआई डायरेक्टर को दिया ज्ञापन
Image