मध्यप्रदेश में 10 हजार के पार पहुंचा कोरोंना संक्रमित का आंकड़ा

रघु मालवीय :-


भोपाल में बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए 85 हजार बेड तैयार रखने के निर्देश,शहर में आज फिर मिले कोरोना के 56 नए मामले...


 


भोपाल। मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच गया है। अब तक 6556 लोग स्वस्थ हो चुके है। जबकि प्रदेश में 2698 एक्टिव केस हैं। भोपाल में आज फिर कोरोना के 56 केस सामने आए हैं। इंदौर,भोपाल समेत छोटे शहरों में जिस तरह से नए मरीज मिल रहे हैं उससे चिंता बढ़ गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के अस्पतालों समेत अन्य स्थानो पर कोरोना संक्रमित के इलाज के लिए बेड की संख्या 85 हजार करने के निर्देश दिए हैं।इधर भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोडे को एम्स अस्पताल के डाक्टरों ने सलाह दी है कि राजधानी भोपाल में संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है,प्रशासन को अस्पतालों में पहले से ही इंतज़ाम कर लेना चाहिए। भोपाल शहर में आज फिर कोरोना के 56 नए केस मिले है। इनमें बंगरसिया के सीआरपीएफ कैम्पस में आज फिर एक पाॅजिटिव मिला। आईसर भौंरी गाँव में बने क्वांरेंटाइन सेन्टर में सबसे ज्यादा 10 संक्रमित मरीज मिलें है। वहीं बैरागढ़ में एक ही परिवार के 4,बरखेड़ी से 4 और हाॅटस्पाट ऐशबाग एवं मंगलवारा क्षेत्र में भी संक्रमित मरीज मिलें है। राजधानी में संक्रमितो की संख्या अब 1888 हो गई है। उधर इन्दौर में आज फिर एक कोरोना वाॅरियर डाॅक्टर की मौत होने की दुःखभरी खबर सुनने को मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार डाक्टर अजय जोशी इंडैक्स मेडिकल अस्पताल में लगातार कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे थे,इसी दौरान वे इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ गये और आज यह कर्मवीर योद्धा लोगों की जान बचाते हुए खुद शहीद हो गया। दैनिक अखण्ड दूत परिवार इस कर्मवीर को नमन करता है 


 


Comments
Popular posts
बरगवां ऐतिहासिक मेले का नामकरण स्व. पं. शारदा प्रसाद मिश्रा के नाम पर करने की मांग
Image
संजय कुमार सिंह बने भगवा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मुख्य राष्ट्रीय सलाहकार
Image
राजधानी भोपाल में सिख संगत ने मनाया प्रकाश पर्व, निकाला विशाल नगर कीर्तन
Image
*चैतन्य मिश्रा राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के संभागीय अध्यक्ष हुए नियुक्त
Image
छापों में मिली काली कमाई: व्यवस्था की कमजोरी और जनता का विश्वास संकट
Image