महाराष्ट्र से आए युवक एवं गुजरात से आए किशोर में कोरोना की पुष्टि

नेवसा एवं मेड़ियारास को एसडीएम ने किया कंटेनमेंट ज़ोन घोषित


अनूपपुर/   ICMR जबलपुर से आज प्राप्त 72 रिपोर्ट में से 2 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। दोनो ही युवक पुष्पराजगढ़ के मूल निवासी हैं। एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने बताया कि इनमे से एक युवक (उम्र-33 वर्ष) महाराष्ट्र से 28 मई को अनूपपुर आया था तथा आने के साथ से संस्थागत क्वॉरंटीन में हैं। आगमन में हुई स्वास्थ्य जाँच में संदर्भित व्यक्ति में कोई लक्षण नही पाया गया था, हालाँकि हॉटस्पॉट से आने की वजह से एहतियातन 3 जून को सैम्पल जाँच के लिए भेजा गया। जिसकी आज पॉज़िटिव होने की पुष्टि हुई है।   इसके अतिरिक्त गुजरात से आए 17 वर्षीय किशोर में भी आज कोरोना की पुष्टि हुई है। उक्त किशोर आने पर स्वास्थ्य जाँच उपरांत होम क्वॉरंटीन किया गया। हाट्स्पॉट से आने की वजह से सैम्पल जाँच के लिए भेजा गया एवं आज प्राप्त रिपोर्ट में वह पॉज़िटिव पाया गया।   रिपोर्ट प्राप्त होते ही दोनो को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर शिफ़्ट कर दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ एस॰सी॰ राय ने बताया कि दोनो ही व्यक्तियों का स्वास्थ्य स्थिर है एवं किसी भी प्रकार का कोई लक्षण नही है। इस प्रकार अनूपपुर में अब कुल 23 पॉज़िटिव प्रकरण हो गए हैं, जिनमे से 3 पूर्व में स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वर्तमान में ऐक्टिव प्रकरण की संख्या 20 है।   एसडीएम पुष्पराजगढ़ ने कोरोना पॉज़िटिव प्रकरण की पुष्टि होने पर ग्राम नेवसा एवं मेड़ियारास को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया है। श्री डहेरिया ने बताया कि कंटेनमेंट ज़ोन में निवासियों की स्क्रीनिंग एवं प्राथमिक सम्पर्क की जानकारी अनुसार सैम्प्लिंग की कार्यवाही की जा रही है।कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी नागरिकों से सजग एवं सावधान रहने की अपील करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु समस्त निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है। आपने कहा वर्तमान समय में कोरोना से संरक्षण हेतु सर्वश्रेष्ठ उपाय सावधानी है।


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
ज्योति सिंह को भगवा पार्टी के महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बनाएं जाने पर अनुपपुर जिला कार्यकारणी ने दी बधाई
Image