उर्मिला शर्मा :-
राजनगर- राजनगर के झिरिया टोला परिवहन चेकपोस्ट तिराहा पर झिरिया टोला हाईवे पर बड़ा गड्ढा हो जाने से आने जाने वाली बड़ी वाहने इस गड्ढे में फस रही हैं। जिससे रोड जाम हो रहा है। और अनावश्यक रूप से वाहन स्वामी को गड्ढे से वाहन बाहर निकालने में हजारों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं एक ट्रक UP73 A 8152 जो रायगढ़ से छड़ लेकर सतना जा रही थीl वह झिरिया टोला तिराहे में हाईवे चढ़ते समय यह ट्रक उस गड्ढों में फस गया काफी देर तक वाहन चालक तथा स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उस वाहन को बाहर निकालने के लिए प्रयास किया गया। परंतु वह ट्रक गड्ढे से बाहर नहीं निकला। यह सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा झिरिया टोला से आमाडाँड तक सीमेंट और गिट्टी के साथ ढलाई कर डबल रोड बनाया गया है। इस सड़क पर एक डंपर गिट्टी का डस्ट भी गिराया गया है। परंतु आज दिनांक तक उस मिट्टी को सड़क पर बराबर नहीं किया गया और संबंधित विभाग द्वारा आज दिनांक उन गड्ढों कि मरम्मत नहीं कराई गई। जिससे एक तरफा रोड बंद है। दूसरी तरफ से गाड़ियां निकल रही है।और गड्ढों में गाड़ी फस रही हैं। जिला प्रशासन अनूपपुर और संबंधित विभाग इस सड़क के गड्ढे को संज्ञान में लेकर तत्काल मरम्मत कराए।