परिवहन चेकपोस्ट रामनगर मे फिर हुई सरकारी लूट जारी

हाल ही के दिनों अनूपपुर जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री संजय पाठक ने यह कहा था कि अनूपपुर जिला मध्य प्रदेश का सबसे अंतिम छोर नहीं बल्कि प्रवेश द्वार माना जाए ,लेकिन उसी प्रवेश द्वार में घुसते ही सरकारी तंत्र की लूट जारी हो जाती है जिले के जिम्मेदार अधिकारियों ने अभी तक इस लूट पर अंकुश लगाने का कोई प्रयास नहीं किया, ना ही यहां के जनप्रतिनिधियों ने इस लूट के लिए अभी तक किसी प्रकार से आवाज उठाई !


 


राजनगर/कोविड-19 को देखते हुए परिवहन विभाग ने चेक पोस्ट में किए जा रहे वाहनों के दस्तावेज के जांच पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे लेकिन चेक पोस्ट में बैठे कर्मचारियों ने इसे तो अपना धंधा बना लिया है या यूं कहें कि एक पर्ची पकड़ा कर 3000 से 3500 लूट की जा रही है इस और अभी तक किसी जिम्मेदार अधिकारियों ने कार्यवाही करने की जहमत नहीं उठाई !


फिर कटने चालू हुए टोकन-


अनूपपुर जिले के सबसे अंतिम छोर पर स्थित रामनगर परिवहन चेकपोस्ट में वाहन एंट्री के नाम पर वाहन मालिकों से 3000 से 3500 टोकन देकर पैसे की अवैध वसूली की जा रही है अगर वाहन मालिक के द्वारा पैसा देने पर मना किया जाता है तो चेक पोस्ट में बैठे प्राइवेट कर्मचारी सहित चेकपोस्ट के सरकारी कर्मचारी मारपीट पर भी उतारू हो जाते हैं, या फिर वाहन मालिकों के दस्तावेज ही चेक पोस्ट में जमा कर लिए जाते हैं मजबूरन वाहन मालिक को 3000 से 3500 टोकन कट आकर जाना पड़ता है !


तहसीलदार ने लगाई थी फटकार-


लॉकडाउन के अंतराल एक ट्रक में मजदूरों को ले जाया जा रहा था जैसे ही वह झिरिया टोला चेक पोस्ट में पहुंचा वैसे ही चेक पोस्ट में तैनात कर्मचारी ने वाहन चालक से 1000 की वसूली कर ली थी, जिसकी शिकायत तहसीलदार कोतमा को की गई , मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने चेक पोस्ट के कर्मचारी को फटकार लगाते हुए वाहन को छोड़ने के निर्देश दिए थे और पैसे भी वापस कर आए थे तब जाकर वहां से वाहन मालिक निकल पाया था ऐसा नहीं कि इसकी जानकारी जिले के उच्च अधिकारियों को ना बावजूद अनूपपुर जिले में लूटने के लिए इन कर्मचारियों को छोड़ दिया गया है !


ग्वालियर में बैठे कर्मचारी ने भी लगाई थी फटकार-


झिरिया टोला चेक पोस्ट से गुजर रहे वाहन से अवैध वसूली को लेकर वाहन मालिक ने ग्वालियर में बैठे डिप्टी कमिश्नर को फोन पर पूरी जानकारी दी थी जिस पर वाहन मालिक ने अपने ड्राइवर को लाइन में लेते हुए चेक पोस्ट में बैठे कर्मचारियों से बात कराने को कहा था जिसमें साफ-साफ सुना जा सकता था कि नौकरी से सस्पेंड करने सहित डिप्टी कमिश्नर ने शब्दों का प्रयोग भी चेक पोस्ट में बैठे कर्मचारी के लिए किया था बावजूद चेक पोस्ट में तैनात कर्मचारी वसूली में बाज नहीं आ रहे हैं !


आखिर कब मिलेगी इस लूट से निजात -


चेक पोस्ट में चल रहे टोकन के नाम पर लूट को लेकर दर्जनों शिकायत सहित अनशन तक वाहन मालिकों ने कर चुका है ,लेकिन अभी तक या लूट बंद नहीं हो सका, अनूपपुर जिले के सरकारी तंत्र की नाकामी मानी जाए या फिर अनूपपुर जिले के जनप्रतिनिधियों की नाकामी अभी तक वाहन मालिकों को लूटने का काम चेक पोस्ट रामनगर में जारी है, अब देखना होगा कि या लूट आखिर कब तक बंद होता है !



Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image