पेट्रोल एवं डीजल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ अनूपपुर जिले के कांग्रेसियों ने किया आक्रोश व्यक्त, दिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

 


अनूपपुर / मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को एवं कोतमा विधायक सुनील कुमार सराफ के साथ अपने कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रदर्शन कर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस कमेटी ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि देश वर्तमान में पिछले कुछ महीने से कोरोना वायरस की महामारी से ग्रसित है । जिससे आम जनता की आमदनी एवं रोजगार में गिरावट आई है। आवागमन के साधन बंद होने से प्रवासी मजदूरों वहीं आम जनों को अपने गंतव्य तक आने जाने में अत्यधिक पैसा व्यय करना पड़ रहा है। साथ ही वर्तमान में किसानों का समय होने से किसानों को जुताई के कार्य में डीजल के दाम बढ़ने से कृषि की लागत में बढ़ोतरी हो रही है जिससे किसान परेशान हैं। कोरोना वायरस के चलते लोग भारी परेशानी में है किसी प्रकार अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। इसमें सहायता करने के बजाय केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होने के बावजूद भी पेट्रोल एवं डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। जो 1 जून को पेट्रोल 77.56 रुपए तथा डीजल 68.27 रुपए प्रति लीटर तथा वह 22 जून को पेट्रोल 87.16 रुपए तथा डीजल 78.33 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इस प्रकार जून महीने में ही लगभग 10 -10 रुपए डीजल एवं पेट्रोल के दाम बढ़े हैं। यह जनता के साथ केंद्र एवं राज्य सरकार की खुली लूट है। यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई जब जनता केंद्र एवं प्रदेश सरकार से मदद की उम्मीद कर रही थी। जिला कांग्रेस ने राष्ट्रपति महोदय से अनुरोध किया है कि देश की जनता के हित में पेट्रोल एवं डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों के आधार पर निर्धारित करने के निर्देश प्रदान करें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, कोतमा विधायक सुनील कुमार सराफ, कार्यवाहक जिला कांग्रेस अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रेम कुमार त्रिपाठी,संतोष अग्रवाल एडवोकेट, भगवती शुक्ला, चंद्रकांत पटेल एडवोकेट,वासुदेव चटर्जी एडवोकेट, सरदार करतार सिंह, डॉ. राज तिवारी, राजीव सिंह, विश्वनाथ सिंह, उमाकांत उईके, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान,कार्यवाहक अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी,संजय सोनी प्रदेश सचिव एनएसयूआई, रफी अहमद जिला अध्यक्ष एनएसयूआई, राघवेंद्र पटेल, सत्येंद्र दुबे, मनीष भोजवानी, संजू द्विवेदी, रियाज अहमद, अखिलेश सिंह, नजीर अहमद, जितेंद्र सोनी,सुनील दुबे आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।



Comments
Popular posts
दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर राजेंद्रग्राम में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
Image
बरगवां अमलाई नगर परिषद् के वार्ड एक में रामजानकी मंदिर निर्माण की मांग, 14 पार्षदों की सहमति के साथ रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन
Image
इंगांराजवि प्रशासन के घोटाले,भ्रष्टाचार एवं जनजातीय समुदाय के विरुद्ध षड्यंत्र के संबंध में सौंपा गया ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय भोपाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
Image
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने गुड्डू चौहान को बताया निष्काशित नेता
Image