प्रर्यावरण दिवस पर रेलवे कांग्रेस ने किया वृक्षारोपण



पेड़ लगाना , उसे बचाना हमरी जिम्मेदारी , अंकित यदुवंशी एडीएन शहडोल


अनूपपुर /आज दिनांक 05 जून 2020 को साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समस्त मजदूर कांग्रेस के शाखा पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों द्वारा अनूपपुर फिल्टर हाउस रेलवे कालौनी एवं आंवला पार्क में नीम एवं गुलमोहर , आवंला के पौधे लगाए गए वृक्षारोपण अभियान के मुख्य अतिथि सहायक मंडल अभियंता शहडोल अंकित यदुवंशी , कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त महामंत्री एवं कोयलांचल प्रभारी लक्ष्मण राव के उपस्थित में हुआ उक्त अवसर मुख्य अतिथि अंकित यदुवंशी ने कहा की रेलवे मजदूर कांग्रेस द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम कर विश्व पर्यावरण पर अपना अमूल्य योगदान निरंतर दे रहा है , रोपित पौधों की देखभाल कर रेलवे परिक्षेत्र को हरिहर धरती बनाने का संकल्प लें , मजदूर नेता लक्ष्मण राव ने कहा की मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री के एस मूर्ति के निर्देश साथ ही रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मार्गदर्शन से मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के सभी शाखाओं में 05 जून से 15 अगस्त तक वृक्षारोपण अभियान चलाया जाता है , रेलवे मजदूर कांग्रेस के पंचशील कार्यक्रम तहत हर वर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाता हैरेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के सचिव रामदास राठौर ने जानकारी देते हुए बताया विगत कई वर्षों से मजदूर कांग्रेश शाखा अनूपपुर द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया जाता है जिसका नतीजा है की फिल्टर हाउस रेलवे कॉलोनी में शानदार आंवला पार्क विकसित हो चुका है आज भी रेलवे मजदूर कांग्रेस द्वारा रेलवे कॉलोनी अनूपपुर में एवं आंवला पार्क में लगभग 101 पेड़ रोपित किया गया आज के वृक्षारोपण अभियान में अनूपपुर रेलवे के विभाग प्रमुख उपस्थित थे जिनमें प्रमुख रूप से मुख्य स्टेशन अधीक्षक आर एस मोहंती पी डब्लू आई अमर कुमार आई ओ डब्ल्यू दशरथ महतो आरपीएफ गुप्तचर शाखा के प्रमुख आर.पी. राणा कमर्शियल विभाग से अरुण शर्मा ,दिलखुश मीणा ,रामबली जी , मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक धरम वीर कैरिज एंड वैगन विभाग के अभियंता नागेंद्र राय आरपीएफ प्रभारी अनुपमा मिश्रा सहायक उपनिरीक्षक मुन्नी बाई ,डीके सिंह साथ ही मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी अब्दुल शफीक ,कोषाध्यक्ष जयंतो दास गुप्ता, सिराज अहमद मंसूरी ,सदाशिव पांडे, संजीव राव, आरके साहू, सुमित कुमार ,केवीआर मूर्ति, नथनी ठाकुर , गंगा प्रसाद, गंगाराम ,पप्पू कुमार ,सफाई सुपरवाइजर अजय कुमार चौधरी एवं सैकड़ों रेल कर्मचारी आदि उपस्थित रहे


 


 


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image