प्रवासी श्रमिको के प्रति उदारवादी दृष्टिकोण रखें अधिकारी - कमिश्नर

 



शहडोल /कमिश्नर शहडोल सभाग श्री नरेश पाल ने शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकरियों, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अन्य विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिए है कि वे प्रवासी श्रमिको के प्रति उदारवादी दृष्टिकोण रख कर उन्हें रोजगार के समुचित अवसर पर मुहैया कराएॅ। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए है कि शहडोल संभाग में कौशल उन्नयन कार्यक्रम, रोजगार सेतु पंजीयन, पथ विक्रेताओं के पंजीयन के कार्य को प्राथमिकता के साथ कराएॅ तथा नामांतरण और बंटवारा के प्रकरणों का निराकरण सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ कराएॅ। कमिश्नर ने शहडोल संभाग के सभी अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को भी निर्देश दिए है कि वेे नामांतरण एवं बंटवारा के प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही की सतत माॅनिटरिंग करे। उन्होने कहा कि नामांतरण एवं बंटवारा के प्रकरणों के निराकरण शासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण होना चाहिए। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेश पाल ने शनिवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। कमिश्नर ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए कि वर्षा जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी जिलों में पुख्ता इंतजाम होना चाहिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि दूर दराज के स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक दवाईयों का भण्डारण सुनिश्चित कराएॅ। डायरियां एवं पीलियां जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों केा जागरूक करे लोगों स्वच्छ एवं शुद्व जल उपलब्ध हो इसकी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएॅ। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि जिले स्तर पर सभी कलेक्टर्स डीएलसी की बैठके आयोजित कराएॅ तथा बैंकेा के माध्यम से किसानों केा कृषि आवश्यकताओ के लिए समय पर और समुचित ऋण उपलब्ध हो इसकी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएॅ। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार मेलेा को आयोजन कराएॅ तथा प्रवासी श्रमिको को प्राथमिकता के साथ रोजगार मुहैया कराएॅ। बैठक में कमिश्नर नंे सभी कलेक्टरों को रेत के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण पर सख्ती से रोक लगाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर ने आगामी शिक्षा सत्र में निःशुल्क साईकिल वितरण, छात्रवृत्ति वितरण एंव निःशुल्क पुस्तक वितरण की कार्ययोजना पर भी चर्चा की। बैठक में उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री जगदीश सरवटे नेे वन मित्र एपमें अब तक की गई कार्यवाही के संबंध में प्रेजेण्टेशन दिया। बैठक में कलेक्टर शहडोल डाॅ0 सतेन्द्र सिंह, कलेक्टर अनूपपुर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर, कलेक्टर उमरिया श्री संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर शहडोल श्री मिलिंद नागदेवे, उपायुक्त राजस्व श्री दिलीप पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें।


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image