पुलिस ने अवैध शराब आरोपी सहित किया गिरफ्तार


राजनगर, अनूपपुर /राजनगर क्षेत्र के थाना रामनगर के अंतर्गत मुखबीर की एक गोपनीय सूचना थाना रामनगर को दिनांक 05.06.2020 प्राप्त हुई।जिसमें एक व्यक्ति द्वारा जयराम सिंह पिता राजेंद्र सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम चंद्रा ही थाना रफीगंज जिला औरंगाबाद बिहार एवं वर्तमान में देशी शराब दुकान राजनगर थाना रामनगर जिला अनूपपुर में कार्यरत है। जिसके द्वारा राज नगर स्टेडियम तिराहा के पास पौराधार रोड में समय 50 पाव देसी प्लेन अवैध शराब कीमत लगभग 25 सौ रुपए लेकर जाते पाया गया। मौके से शराब रखने का कोई वैध दस्तावेज ना होने के कारण धारा 34A आबकारी एक्ट के तहत अवैध शराब 50 पाव जब्त किया गया। तथा आरोपी जयराम सिंह को गिरफ्तार किया गया।फिर थाना रामनगर मे मुचलके पर जमानत पर रिहा किया गया। इस प्रकरण पर थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 148/ 2020 धारा 34A आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण को पंजीबद्ध किया गया है. जिसकी विवेचना की जा रही है। उक्त कार्रवाही मे अहम भूमिका रामनगर थाना प्रभारी बैजनाथ प्रजापति,सहायक उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह, सहायक उप निरीक्षक रंगनाथ मिश्रा, वहान चालक रिंकू गोले, की रही।


Popular posts
सुश्री साक्षी मिश्रा ने यूपीएससी में सफलता अर्जित कर अनूपपुर का नाम रोशन किया ।आर्यव्रत ब्राह्मण महासभा ने दी बधाई
Image
अनूपपुर की बिटिया का जूनियर नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप के लिए चयन, माता-पिता बोले बेटी पर है गर्व
Image
परिवारवाद’’,’’वंशवाद’’,’’भाई-भतीजावाद-चाचा-भतीजावाद’’ ’’अधिनायकवाद’’ एवं ’’जातिवाद’’! *लोकतंत्र के लिए खतरनाक? कैसे! कब! और क्यों? निदान!
Image
"मेरा आंदोलन सन 1992 से ही बाज़ार के खिलाफ जारी है " जनता के लिए ऐसी दुर्भावना? निंदनीय है:शेषनारायण राठौर
Image
पेड़ से टकराई बाइक
Image