राजधानी भोपाल में अब तक 1665 केस, आज फिर शहर के कई क्षेत्रों में मिले 35 संक्रमित

 


रघु मालवीय :-


भोपाल। आज दोपहर तक भोपाल में कोरोना के 35 नये केस मिले है। वहीं 41 मरीज ठीक होकर अपने घरों को पहुंचे। बाजार खुलने के साथ ही आम दिनों से ज्यादा भीड़ इस समय दुकानों पर उमड़ रही है। अनलाॅक वन के पहले पांच दिनों में 200 से ज्यादा नए मामले आए हैं। शहर में संक्रमण फैलने का खतरा बरकरार है। कोटरा सुल्ताना बाद में रोज मरीज निकल रहे हैं। इसके साथ ही हाटस्पाट ऐशबाग क्षेत्र से भी मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। आज शुक्रवार को बीडीए कलोनी में 5,कममोबाग में 3,बुधवारा में 3,शाहजहांनाबाद में 3,आचार्य नरेन्द्र देव नगर में 3 और 2 कोरोना पाॅजिटिव मरीज अशोका गार्डन क्षेत्र में मिले है। अभी तक भोपाल शहर में 61 लोगों की मौत हो चुकी है तथा संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1665 हो गई है। उधर संभागीय कार्यालय में स्थित सहकारिता विभाग के एक इंस्पेक्टर पाजिटिव पाए जाने के बाद कमिशनर कार्यालय को सैनेटाइज करने के बाद बन्द कर दिया गया है।


Popular posts
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
Image
देश को अब भगवा पार्टी की आवश्यकता: पं. शिवकुमार भार्गव
Image
राष्ट्रपति ने कुलपति के भ्रष्टाचार पर संज्ञान लिया, मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश
Image
सीबीटी तथा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुए बिना हो रही है स्किल परीक्षा-भगवा पार्टी ने सीबीआई डायरेक्टर को दिया ज्ञापन
Image