राजनगर को डॉ.आकाश रंजन ने गौरवान्वित किया।


राज़नगर /अनुपपूर जिले के आदिवासी अंचल राजनगर के सी सेक्टर कालोनी के रहने वाले डॉक्टर आकाश रंजन जिन्हें मध्य प्रदेश शासन के संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं के द्वारा पत्र क्रमांक 349 के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिसन मध्य प्रदेश के अंतर्गत क्लीनिकल मैनेजमेंट फॉर कोविड 19 हेतु स्टेट एक्सपर्ट कमेटी के 5 सदस्य टीम में शामिल किया गया है। जो कि इस कोयलांचल क्षेत्र के लिए बड़े ही गौरव एव हर्ष की बात है। डॉ आकाश रंजन कोयलांचल क्षेत्र के भारतीय खदान मजदूर संघ के जनप्रिय नेता पूर्व उपाध्यक्ष एवं वर्तमान में विभिन्न कोल कंपनियों के सदस्य महेंद्र प्रताप सिंह जी के पुत्र हैं।डॉक्टर आकाश रंजन जी का प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर मनेंद्रगढ़, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनगर में हुई ।उसके पश्चात अपनी लगन और कड़ी मेहनत के बाद डॉक्टर की उपाधि प्राप्त कि उसके पश्चात शासकीय मेडिकल कॉलेज शहडोल में वर्तमान में कार्यरत है। जिनके हुनर को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन ने कोविड 19 हेतु स्टेट कमेटी में 5 सदस्यो कि टीम में शामिल किया है। डॉ आकाश रंजन पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी शौक रखते हैं। प्रिय खेल क्रिकेट भी खेला करते हैं। डॉक्टर आकाश रंजन के इस सफलता पर उनके शुभचिंतकों में राजनगर क्षेत्र के कई वरिष्ठ नागरिक व पत्रकारों एवं श्रमिक नेताओ ने बधाई दी।


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image