रामनगर चेक पोस्ट का नही छूट रहा मोह


उर्मिला शर्मा:-


राजनगर। जिले के अंतिम छोर में परिवहन विभाग द्वारा जांच चैकी स्थापित की गई है जिसमे परिवहन चेक पोस्ट रामनगर तिराहा, डोला सहित झिरिया टोला शामिल है। तो वहीं जिले के खंूटा टोला में एक चेक पोस्ट संचालित है। बताया गया कि खूंटा टोला में आरक्षक ऋितु शुक्ला की पदस्थापना की गई थी, लेकिन रामनगर चेक पोस्ट का मोह न छूट पाने के कारण अपनी सेवा रामनगर में ही दे रहे हैं, जबकि जहां पे पदस्थापना की गई है वहीं पर रहकर नौकरी करनी है। पता नही इन्हें किनका संरक्षण है या यूं कहें कि जिले में जहां मन पडे ये नौकरी करेंगे।


प्राइवेट कर्मचारी से चला रहे काम


शासन द्वारा परिवहन चेक पोस्ट में एक प्रधान आरक्षक और दो आरक्षक की पदस्थापना की गई है। जिसमें प्रभारी रामेश्वर डहेरिया को बनाया गया है। वहीं आरक्षक रावेन्द्र मिश्रा तथा देवेन्द्र तिवारी हैं, लेकिन रामनगर चेक पोस्ट की कमान अपने हांथो संभालते हुये ऋितु शुक्ला ने वसूली का जिम्मा अपने प्राइवेट गुर्गो के माध्यम से वसूली जारी है। जानकारी के अनुसार आरक्षक ऋितु शुक्ला की पदस्थापना परिवहन चेक पोस्ट खंूटा टोला होने के बावजूद भी दिन रात रामनगर चेक पोस्ट पर भी देखा जाता है। वर्तमान में डोला चेक पोस्ट डोला शासकीय कर्मचारी आरक्षक नही है यहां की कमान एक प्राइवेट कर्मचारी उमेश यादव के हाथ में है जबकि देवेन्द्र तिवारी यहां कम दिखाई देते हैं। परिवहन चेक पोस्ट प्रभारी रामेश्वर डहेरिया अपनी नौकरी खंूटा टोला में कर रहे हैं।


तो वसूली से नही छूट रहा मोह


हाल ही के दिनों ट्रक एसोशियन ने अवैध वसूली को लेकर जिला अधिकारी सहित मुख्य मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की थी, जिसमें आरक्षक ऋितु शुक्ला प्राइवेट कर्मचारी लोकेन्द्र शर्मा को यहां से अन्य जगह भेजने के भी मांग किये थे जिस पर इनका तबादला खंूटा टोला चेक पोस्ट में किया गया था, पता नही रामनगर चेक पोस्ट में ये अपनी नौकरी पुनः कैसे चालू कर दिये जबकि इनकी पदस्थापना मुख्य रूप से खंूटा टोला में है।


इनका कहना है


हमारे वाहन मालिको से इंट्री के नाम पर वसूली फिर से जारी कर दी गई है। जिसमें ऋितु शुक्ला व लोकेन्द्र शर्मा के द्वारा रामनगर चेक पोस्ट में बेवजह वाहन मालिको को परेशान करने की जानकारी मिली है जल्द ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग करेंगे।


रामजी मिश्रा


ट्रक एसोशियन अध्यक्ष, रामनगर डोला


अगर आरक्षक खूंटा टोला की जगह रामनगर चेक पोस्ट में अगर अपनी सेवा दे रही है तो आप उच्चाधिकारियो से बात कीजिये इस विषय पर मै कुछ नही कर सकता। अगर वहां पे अवैध वसूली जारी है तो वीडियो बनाकर शिकायत कीजिये।


रामसिया चिकवा


जिला परिवहन अधिकारी


अनूपपुर


Popular posts
लोकतंत्र पर हमला: पत्रकार सुरक्षा और प्रशासनिक जवाबदेही की अनदेखी अस्वीकार्य
Image
अनूपपुर जिले में आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता संकट, शिव मारुति युवा संगठन ने कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
Image
श्री सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति ने 14 यूनिट रक्त दान कर पेश की मिसाल
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
पाँच हजार की शास्ति से अनीता राय संचालक लोक सेवा केन्द्र जैतहरी दण्डित
Image