सड़क से अतिक्रमण हटाने यातायात पुलिस ने दुकानदारों को दी चेतावनी


चैतन्य मिश्रा:-


अनूपपुर /मुख्य सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों ने करीब 4 से 5 फुट तक अतिक्रमण कर दुकानों का संचालन किया जा रहा है, साथ ही सड़क के दोनों तरफ अव्यवस्थित वाहनों के खड़े होने से नगर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी। प्रतिदिन नगर पालिका कोतवाली से लेकर बस स्टैंड, कोतमा तिराहे तक घंटों वाहनों का जाम लगा रहता था। इस समस्या को लेकर नगर के गणमान्य नागरिकों ने अनेकों बार शांति समिति की बैठक में पुलिस और प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। इसके चलते  जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा के दिशा निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन मैं जिला यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा ने जिला मुख्यालय के शहर का भ्रमण कर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए सड़कों पर खड़े वाहनों को सड़कों से हटवाते हुए उन्हें साइड में लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही लॉकडाउन के बाद आदर्श मार्ग में लग रही सब्जी मंडी वालों को निर्देशित की कि कल से सब्जी मंडी में अपनी-अपनी दुकानें लगाएं। जिला यातायात प्रभारी के साथ उनका पूरा अमला लोगों को हिदायतें निर्देश देते नजर आया। जिला यातायात प्रभारी ने मुख्यालय के सड़कों की स्थिति को सुधारने में पूरा ध्यान दे रही हैं। अभी कुछ दिन पूर्व चेतना नगर स्थित शंकर मंदिर के पास से वाहनों को व्यवस्थित रूप से लगवाई एवं निर्देशित की अव्यवस्थित वाहन खड़े नहीं मिलना चाहिए। 


Popular posts
विकास खण्ड स्तरीय महिला वालीवाल प्रतियोगिता सम्पन्न विजेता, उपविजेता टीम के साथ सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
Image
खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं : चैतन्य मिश्रा
Image
दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरे एप्पल मोबाइल को वापस कर युवा राठौर ने पेश की मिशाल
Image
अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत का दर्शा रहा अनूपपुर जिला
Image
मामा के भांजो से आदिवासी उत्कृष्ट बालक छात्रावास अनूपपुर में परीक्षा के समय पर भी अधीक्षक बनवा रहे रोटी
Image