समस्त 312 शासकीय उचित मूल्य की दुकानो में ज़िला प्रशासन ने उपलब्ध कराया सैनिटाईज़र, मास्क एवं साबुन


अनूपपुर/   जैसे-जैसे लॉकडाउन के प्रतिबंध कम हो रहे हैं, वैसे-वैसे हम सभी की जिम्मेदारियाँ बढ़ती जा रही है। जहाँ आजीविका चालू रखने के लिए आर्थिक गतिविधियों का प्रारम्भ होना आवश्यक है वहीं यह भी सत्य है कि कोरोना संकट अभी तक विद्यमान है और सूझबूझ के साथ सुरक्षा उपायों का अपनाया जाना अब और भी प्रासंगिक है। हालाँकि विगत लॉकडाउन अवधि में आमजनो में सतत रूप से जागरूकता का प्रसार हुआ है और आज हम ऐसी स्थिति में पहुँचें हैं जहाँ पर सुरक्षा उपायों को अपनाने के साथ सामान्य गतिविधियाँ चालू हो रही हैं।   विभिन्न गतिविधियाँ सुरक्षा के साथ कैसे चालू हों इसका एक उदाहरण ज़िला प्रशासन द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानो में सुरक्षा उपायों की व्यवस्था करके आमजनो के समक्ष रखा गया है। अनूपपुर ज़िले की समस्त 312 शासकीय उचित मूल्य की दुकानो में प्रत्येक दुकान के लिए 5 सैनिटाईज़र, 5 मास्क एवं 2 साबुन दिए गए हैं। उद्देश्य है कि आम जनो के समक्ष सुरक्षा उपायों के उपयोग का प्रदर्शन। लक्ष्य है कि लोग समझें अब जीवन में कैसे सुरक्षित रूप से आगे बढ़ना है।कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने आमजनो से अपील की है कि शासन एवं प्रशासन सतत रूप से आमजनो की सुरक्षा करने एवं संक्रमित लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराने के प्रयास में लगा हुआ है, पर यह हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि हम कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों को अपनाकर शासन प्रशासन एवं कोरोना योद्धाओं को सहयोग करें। हमें समस्त विश्व के समक्ष यह उदाहरण प्रस्तुत करना होगा कि संकट में हमें घबराना नही है वरन बुद्धिमत्ता और अनुशासन से उसका सम्मत उत्तर देना है। सावधानी सतर्कता और सुरक्षा अपनाएँ, आओ मिलकर कोरोना को हराएँ।


Popular posts
विकास खण्ड स्तरीय महिला वालीवाल प्रतियोगिता सम्पन्न विजेता, उपविजेता टीम के साथ सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
Image
खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं : चैतन्य मिश्रा
Image
दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरे एप्पल मोबाइल को वापस कर युवा राठौर ने पेश की मिशाल
Image
अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत का दर्शा रहा अनूपपुर जिला
Image
मामा के भांजो से आदिवासी उत्कृष्ट बालक छात्रावास अनूपपुर में परीक्षा के समय पर भी अधीक्षक बनवा रहे रोटी
Image