समस्त 312 शासकीय उचित मूल्य की दुकानो में ज़िला प्रशासन ने उपलब्ध कराया सैनिटाईज़र, मास्क एवं साबुन


अनूपपुर/   जैसे-जैसे लॉकडाउन के प्रतिबंध कम हो रहे हैं, वैसे-वैसे हम सभी की जिम्मेदारियाँ बढ़ती जा रही है। जहाँ आजीविका चालू रखने के लिए आर्थिक गतिविधियों का प्रारम्भ होना आवश्यक है वहीं यह भी सत्य है कि कोरोना संकट अभी तक विद्यमान है और सूझबूझ के साथ सुरक्षा उपायों का अपनाया जाना अब और भी प्रासंगिक है। हालाँकि विगत लॉकडाउन अवधि में आमजनो में सतत रूप से जागरूकता का प्रसार हुआ है और आज हम ऐसी स्थिति में पहुँचें हैं जहाँ पर सुरक्षा उपायों को अपनाने के साथ सामान्य गतिविधियाँ चालू हो रही हैं।   विभिन्न गतिविधियाँ सुरक्षा के साथ कैसे चालू हों इसका एक उदाहरण ज़िला प्रशासन द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानो में सुरक्षा उपायों की व्यवस्था करके आमजनो के समक्ष रखा गया है। अनूपपुर ज़िले की समस्त 312 शासकीय उचित मूल्य की दुकानो में प्रत्येक दुकान के लिए 5 सैनिटाईज़र, 5 मास्क एवं 2 साबुन दिए गए हैं। उद्देश्य है कि आम जनो के समक्ष सुरक्षा उपायों के उपयोग का प्रदर्शन। लक्ष्य है कि लोग समझें अब जीवन में कैसे सुरक्षित रूप से आगे बढ़ना है।कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने आमजनो से अपील की है कि शासन एवं प्रशासन सतत रूप से आमजनो की सुरक्षा करने एवं संक्रमित लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराने के प्रयास में लगा हुआ है, पर यह हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि हम कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों को अपनाकर शासन प्रशासन एवं कोरोना योद्धाओं को सहयोग करें। हमें समस्त विश्व के समक्ष यह उदाहरण प्रस्तुत करना होगा कि संकट में हमें घबराना नही है वरन बुद्धिमत्ता और अनुशासन से उसका सम्मत उत्तर देना है। सावधानी सतर्कता और सुरक्षा अपनाएँ, आओ मिलकर कोरोना को हराएँ।


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image