उज्जवला गैस कनेक्शन के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी 6 माह बाद पुलिस की गिरफ्त में


राजनगर- थाना रामनगर के क्षेत्र के ग्राम भलवाही की महिल फरियादिता मति बाई पति सूरज गिरी उम्र 60 वर्ष निवासी भलवाही थाना रामनगर के खाता से वृद्धावस्था पेंशन की राशि ₹145000 रुपए आरोपी राजीव राय एवं शैलेंद्र आए दोनों अपने तीन अन्य साथियों के साथ मति बाई के घर पर उज्जवला योजना स्कीम के तहत गैस कनेक्शन के नाम पर थंब मशीन से अंगूठा लगवा कर तीन-चार दिन में इन लोगों ने अपने अपने खातों में पैसा ट्रांसफर कर लिया। तत्पश्चात महिला ने थाना रामनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई तब थाना रामनगर में अपराध को पंजीबद्ध किया गया। अपराध क्रमांक 09 /20 धारा 420. 467.468.471. ता.हि. एवं अन्य फरियादी तुलन दास महरा पिता रामचरण महरा उम्र 59 वर्ष निवासी 9/10 इंदिरा नगर कॉलोनी, राजनगर के पास घर जाकर राजीव राय,शैलेंद्र राय एवं एक अन्य साथी के साथ जाकर उज्जवला योजना स्कीम के तहत नया गैस कनेक्शन मिलने की बात कह कर तीन-चार दिन तक घर में जाकर अंगूठा लगवा कर खाते से पैसा ₹200000 रुपये ट्रांसफर कर तीनो आरोपियों ने अपने अपने खाते में जमा किया। फरियादी द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई । थाना रामनगर में अपराध दर्ज किया गया। क्रमांक 10/ 20 धारा 420, 467,468, 471, ता.हि.के तहत 3(2)5 एसटी/ एसटी एक्ट तथा फरियादी हरछटठ् प्रजापति पिता चुन्ना प्रजापति उम्र 73 वर्ष निवासी ग्राम निमहा थाना रामनगर को भी उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर कनेक्शन दिलाने कि बात कहकर उसके खाते से जमीन कि मिली हुई मुआवजा राशि ₹400000 रूपये राजीव राय, शैलेंद्र राय, तथा एक अन्य साथी जो कई दिनों तक घर में जाकर अंगूठा लगाकर खाते की राशि ₹400000 तीनों व्यक्तियों ने अपने अपने खाते में ट्रांसफर कर जमा कर.लिए थे। फरियादी ने थाना रामनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई तत्पश्चात अपराध पंजीबद्ध किया गया ।अपराध क्रमांक 12/20 धारा 420, 467, 468, 471, 506, ता.हिं.3(2)5 एससी/ एसटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अपराध क्रमांक 9/20 धारा 420, 467, 468, 471, ता.हि. जिसमे. निम्नलिखित आरोपी गण थे।(01)राजीव राय पिता गुरु प्रसाद राय उम्र 31 वर्ष नंबर (2) शैलेंद्र राय पिता श्रवण राय उम्र 27 वर्ष निवासी मलगा को दिनांक 07.01.2020 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी (3 )निशांत राय उर्फ गोलू पिता अनिल राय उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बगड़ार थाना मरवाही जिला जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ 08.01.2019 को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी (4 )महिला आरोपिया निवासी भलवाही थाना रामनगर को 28.01.2020 को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी (5) आरोपी शुभम राय पिता प्रेम नारायण राय उम्र 24 वर्ष निवासी घुसरिया थाना मरवाही जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ को 18.06. 2020 को गिरफ्तार किया गया।, एक अन्य आरोपी जो 6 माह से फरार था। आरोपी(6) मनोज विश्वकर्मा पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी आमाडाड थाना रामनगर को दिनांक 19.06. 2020 को आमाडाड से गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से फिंगर प्रिंट मशीन और मोबाइल जप्त किया गया है।आज दिनांक 20.06.2020 को जे.आर. पर माननीय कोतमा पेश किया जा रहा है उक्त कार्यवाही में जिला अनूपपुर पुलिस अधीक्षक महोदया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अनूपपुर के कुशल मार्गदर्शन एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोतमा के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी रामनगर बी.एन. प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह,आरक्षक संजीव त्रिपाठी, थाना रामनगर सहायक उप निरीक्षक प्रमोद वर्मा, प्रधान आरक्षक अमेरिका दास चौधरी, थाना भालमाडा, आरक्षक राजेंद्र अहिरवार, आरक्षक पंकज मिश्रा साइबर सेल शाखा अनूपपुर अहम भूमिका रही।


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image