यातायात प्रभारी जब निकली सड़कों पर मचा हड़कंप सड़कों पर खड़े वाहन ले गई थाने सब्जी वालों को दी सख्त चेतावनी


 अनूपपुर ,जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा के दिशा निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन मैं जिला यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा फिर से शहर की सड़कों पर अपने दल बल के साथ निकल पड़ी। उनके निकलते ही जिला मुख्यालय के शहर मैं हड़कंप मच गया। उन्होंने ताबड़तोड़ कार्यवाही कर सड़कों पर खड़े वाहनों को सीधे थाने ले गई। वहीं सड़कों पर फैले अतिक्रमण को सख्त चेतावनी देते हुए दुकानों को व्यवस्थित करवाई। वही सब्जी मंडी से हटकर लग रही सब्जी मंडी को हिदायत दी कि अब इन सड़कों पर सब्जी मंडी नहीं दिखना चाहिए। सब्जी मंडी में जाकर ही सब्जी का विक्रय करें जिस पर सब्जी लगाने वाले दुकानदार ने कहा कि कल से वही लगाएंगे । जिला यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहां की आप लोग अपनी आदतें सुधार ले अन्यथा सड़कों पर पड़े सामान को जप्त कर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी कि अपनी दुकानों के सामने सड़कों पर वाहनों को ना खड़ा करवाएं। साथ ही अपने वाहनों को साइड में लगाएं सड़कों पर वाहन नजर नहीं आने चाहिए। 


जिला यातायात प्रभारी के साथ उनका पूरा अमला लोगों को हिदायतें निर्देश देते नजर आया। जिला यातायात प्रभारी ने मुख्यालय के सड़कों की स्थिति को सुधारने में पूरा ध्यान दे रही हैं। अभी कुछ दिन पूर्व चेतना नगर स्थित शंकर मंदिर के पास से वाहनों को व्यवस्थित रूप से लगवाई एवं निर्देशित की अव्यवस्थित वाहन खड़े नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने सड़कों पर फैले तिरपाल को भी हटवाया। उनका कहना है कि आने जाने वाली सड़कें सुव्यवस्थित रहें। किसी को भी आने जाने में तकलीफ नहीं होना चाहिए। देखा गया कि जैसे ही जिला यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा सड़कों पर नजर आई तो दुकानदार उन्हें दूर से देखकर ही अपने अपने सामानों को दुकान के अंदर करने लगे। आवश्यकता है जिला कलेक्टर महोदय से कि जिला यातायात प्रभारी के साथ राजस्व एवं नगरपालिका का अमला भी साथ साथ रहे तो निश्चित ही शहर की सड़कें अतिक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो जाएंगी । जिला यातायात प्रभारी ने वाहन चालकों से भी अपील की है कि हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं एवं वाहन के सभी कागजात लाइसेंस सभी साथ में रखें एवं मांगने पर दिखाएं। उन्होंने कहा कि चलानी कार्यवाही के समय अगर कोई वाहन लेकर इधर-उधर भागा तो उनके घर चालान की रसीद भेजी जाएगी। इसके साथ ही कोरोना वायरस को देखते हुए सभी से अपील की कि मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले अन्यथा चालानी कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने फोर व्हीलर एवं टू व्हीलर से 3000 रुपए का सम्मन शुल्क वसूल किया।


Popular posts
मड़फा तालाब में छठ पूजा की तैयारी पूर्ण । सुरक्षा ,वातावरण निर्माण,शान्ति व्यवस्था एवं विधि विधान के साथ होगी पूजा । एडवोकेट अक्षयवट्
Image
बरगवां अमलाई में 9 दिवसीय शिवमहापुराण कथा: भक्ति में डूबेगा सोड़ाफैक्ट्री ग्राउंड
Image
अनूपपुर जिले में पत्रकारिता: अवैध वसूली का बढ़ता दाग
Image
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनूपपुर जिले में आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता संकट, शिव मारुति युवा संगठन ने कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
Image