यदि स्थिति कंट्रोल में नहीं हुई तो लाॅकडाउन के लिए फिर तैयार रहना होगा...

रघु मालवीय :-


मध्यप्रदेश सहित देश के कई शहरों में बढ़ रहा है संक्रमण...


 


भोपाल। कोरोना संक्रमण से देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकार्ड 331 लोगों की मौत ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसी तरह मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 9987 नये मामलों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितो की संख्या 2,66,598 हो गई है। महाराष्ट्र,गुजरात,दिल्ली,राजस्थान और तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यदि संक्रमण की यह रफ्तार इसी तरह बढ़ती रही तो देश में एक बार फिर सख्त लाॅकडाउन लगाना पड़ सकता है। गृहमंत्रालय ने आज इस बात के संकेत दिए हैं कि देश में 15 जून के बाद एक बार फिर से लाॅकडाउन लगाया जा सकता है। देश में पहले अनलाॅक के दौरान मध्यप्रदेश सहित देश के कई शहरों में बाजार खुलते ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है। खरीदारी के दौरान दुकानदार और ग्राहक सोशल डिस्टेंसिग की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। दुकानें खुलने के बाद कंटेनमेंट एरिया में पिछले ढाई महीने से लगाये गये अवरोधक भी हटा लिए गये है। भोपाल में दुकानें खोलने के लिए प्रशासन द्वारा बनाये गये नियम का पालन भी नहीं किया जा रहा है। कुछ दुकानदार जानकारी के अभाव में हर दिन अपनी दुकानें खोल रहे हैं। बाजारों में दुकान खुलते ही लोगों में यह गलतफहमी पैदा हो गई है कि अब कोरोना वायरस खत्म हो गया है? यह सोच रखने वाले यह भूल रहे हैं कि खतरा अभी टला नहीं है। अब पहले से ज्यादा हमें सतर्क रहना होगा। जिस तरह भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और संक्रमण शहर के नये क्षेत्रों में अपने पैर पसार रहा है,उससे शहर में कोरोना का खतरा कम होते नहीं दिखाई दे रहा है। इसी तरह इन्दौर में भी कोरोना संक्रमण लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जता चुके है। इसके साथ ही उन्होंने अस्पतालों में 85000 बेड का इन्तेजाम करने के निर्देश भी दिये हैं।


 


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image