62 लाख की लागत से 8 माह में पूर्ण किया जाएगा अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य, कैबिनेट मंत्री एवं सांसद ने किया भूमिपूजन


 


अनूपपुर/ कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन बिसाहूलाल सिंह एवं सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र हिमाद्रि सिंह ने शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय फुनगा में 2 अतिरिक्त कक्ष एवं 2 प्रयोगशालाओं के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरह ही ग्रामीण क्षेत्र का निवासी हुँ, ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को विधिवत रूप से समझता हूँ। ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए समस्त बुनियादी सुविधाओं को लाने के लिए सदैव प्रयासरत हूँ। श्री सिंह ने कहा कि विकास के लिए शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्नत कृषि सहित वर्तमान समय में रोज़गार उपयोगी होने हेतु शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। आपने कहा उत्कृष्ट शैक्षणिक सुविधाओं हेतु शासन सतत रूप से लगा हुआ है। आपने अभिभावको से अपील की है कि अपने बच्चों को प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा हेतु भी प्रेरित करें, सहयोग प्रदान करें। श्री सिंह ने कहा वर्तमान समय में आमजन शासकीय विद्यालयों की अपेक्षा निजी विद्यालयों को पसंद करते हैं, आपने कहा इस मनःस्थिति में परिवर्तन लाने के लिए शासकीय शिक्षा प्रणाली में उत्कृष्टता लाने हेतु मैं प्रयास करूँगा। आपने कहा कि ऐसे विद्यालय की मैंने संकल्पना की है कि जिसमें वर्तमान समय में देश के नामी उत्कृष्ट विद्यालयों में उपस्थित समस्त सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। शीघ्र ही ऐसे विद्यालय का निर्माण किया जाएगा। आपने कहा अनूपपुर ज़िले को प्रदेश का आदर्श ज़िला बनाने हेतु मेरे प्रयास ज़ारी हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त कक्षों एवं प्रयोगशाला का निर्माण का कार्य 8 माह में पूर्ण किया जाएगा। इस कार्य की कुल स्वीकृत लागत 62 लाख रुपए है। कार्य हेतु निर्माण एजेंसी पीआईयू है। इस दौरान प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुनगा द्वारा विद्यालय के उन्नयन हेतु विविध कार्यों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा ग्राम विकास से सम्बंधित विभिन्न आवश्यकताओं से मंत्री श्री सिंह को अवगत कराया गया जिस पर कैबिनेट मंत्री द्वारा शीघ्र कार्यवाही करने हेतु सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। आपने कहा ऐसे कार्य जो स्थानीय स्तर से किए जा सकते हैं, उन्हें शीघ्र सम्पादित किया जाएगा एवं ऐसे कार्य जिनके लिए शासन स्तर से स्वीकृति चाहिए उन्हें भी आवश्यक स्वीकृति एवं बजट उपलब्ध कराया जाएगा। कैबिनेट मंत्री श्री सिंह द्वारा विद्यालय में परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरुष्कृत किया गया। साथ ही प्रतीकात्मक रूप से विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया। श्री सिंह द्वारा दिव्यांग जनो को ट्राईसिकल एवं श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। कैबिनेट मंत्री द्वारा 12 दिव्यांगजनो को ट्राईसिकल एवं 12 दिव्यांगजनो को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, सहायक आयुक्त जनजातीय विकास पी॰एन॰ चतुर्वेदी, डीपीसी हेमंत खैरवार, कार्यपालन यंत्री पीआईयू, समाजसेवी बृजेश गौतम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष रामदास पुरी, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image