35 इब्राहिमगंज सहित शहर में आज रिकार्ड 67 संक्रमित मिले...
रघु मालवीय
भोपाल। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में आज शनिवार को एक दिन में रिकार्ड 67 संक्रमित मिले है। करीब पन्द्रह दिनों से कोरोना संक्रमितो की संख्या में लगातार कमी हो रही थीं,लेकिन पिछले चार दिनों से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा हैं। भोपाल के इब्राहिमगंज क्षेत्र में आज 35 नए पाॅजिटिव केस मिलने के बाद यह शहर का सबसे बड़ा हाॅटस्पाट बन गया है। इसके अलावा मारवाड़ी रोड पर 5,नया बसेरा में 2,साकेत नगर में 3,बैरागढ़ में भी 3,पुराना आरटीओ आफिस शाहजहांनाबाद में एक,23वी बटालियन का एक और जवान की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसके साथ ही कई दिनों बाद जहांगीराबाद क्षेत्र में आज फिर दो लोग संक्रमित मिले है। इब्राहिमगंज में मिले 35 लोगों मे महिलाओं की संख्या ज्यादा है। किसी इलाके में इतनी बड़ी संख्या में एक साथ पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट करने के साथ ही सैनेटाइज किया जा रहा है। इधर शहर में सर्दी जुकाम के साथ मौसमी बिमारियों के मरीजों को इलाज के लिए यहां वहां भटकना पड़ रहा है। हमीदिया सहित सरकारी अस्पतालों में कोविड के खौफ के चलते लोग जाने से कतरा रहे हैं,वही अधिकांश निजि अस्पताल तथा क्लीनिक बन्द होने की वजह से इलाज नहीं मिल पा रहा है। वहीं जो प्राइवेट हॉस्पीटल तथा नर्सिगहोम खुले भी है तो वहां के डाॅक्टर सर्दी जुकाम व हल्का बुखार होने पर मरीज को चेक करना तो दूर इलाज करने से ही मना कर देते है और हमीदिया अस्पताल जाने की सलाह दे देते है।