भोपाल में आज सबसे ज्यादा 246 कोरोना संक्रमित मिले

 गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा,मुझे नहीं लगता लाॅकडाउन आगे बढ़ाने की जरूरत पड़ेगी।


रघु मालवीय:-


भोपाल। टोटल लाॅकडाउन के बीच आज बुधवार को राजधानी भोपाल में एक दिन में सबसे ज्यादा रिकार्ड 246 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में परिवार के परिवार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे है। इसके साथ ही भोपाल में संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के ऊपर पहुंच गया है। इधर आज फिर सरकार एक और मंत्री की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।वहीं कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर 62 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस बीच आज प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा-मुझे नहीं लगता कि भोपाल और म.प्र.में लाॅकडाउन की अवधि और बढ़ाने की जरूरत पड़ेगी। लाॅकडाउन बढ़ाने के बजाय सरकार दूसरे विकल्पों पर विचार करेगी। जब कोई और विकल्प कारगर नहीं होगा,तभी लाॅकडाउन आगे बढ़ाने के बारे में सोचेंगे।


 राजधानी भोपाल में आज शहीद नगर कालोनी से 7,ॠषि नगर चार इमली से 6,अरेरा कालोनी में 4,कृष्णा नगर कालोनी करोंद से 4,राजदेव कालोनी से 3,लहारपुर से 3,एमएलए रेस्ट हाउस से 3,ईएमई सेन्टर 2,जहांगीराबाद में 2,प्रोफेसर कालोनी से एक तथा शहर के अन्य क्षेत्रों से भी संक्रमित मरीज पाए गये है। इधर शहर में टोटल लाॅकडाउन के बीच शहर के 30 लाख लोग घरों में होने के बावजूद संक्रमण पर रोक नहीं लग पा रही है। जहां भोपाल में संक्रमितो की संख्या 6398 हो गई है,वहीं पूरे प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 30 हजार के करीब पहुंच गई है। उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिरायु अस्पताल से आज वीडियो कांनफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए गाईड लाइन का सख्ती से पालन करने के आदेश जारी किये है। उधर छतरपुर में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के अस्पताल में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिली है। 


 


Comments