चिरायु अस्पताल में कोरोना संक्रमित डीएसपी की इलाज के दौरान मौत

 


भोपाल में लगातार तीसरे दिन रिकार्ड 140 संक्रमित मिले


रघु मालवीय :-


भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण से आज उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) प्रेम प्रकाश गौतम की इलाज के दौरान मौत हो गई। संक्रमित होने के बाद से उनका चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा था। वर्तमान में वे सीआईडी में तैनात थे। इधर भोपाल में संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं,पिछले 24 घंटे के दौरान मिले 253 कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों ने शासन प्रशासन और लोगों को चिंता में डाल दिया है। पिछले तीन दिनों से संक्रमितों की संख्या लगातार सौ के पार पहुंच रही है,आज शनिवार को फिर रिकार्ड 140 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है,यह अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। भोपाल में अब हर रोज औसतन 76 मरीज मिल रहे हैं। पुराने शहर के बाद अब कोरोना ने नये शहर में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा पाॅजिटिव मरीज मिल रहे हैं,उनमें कोलार के दानिशकुंज,सर्वधर्म,ललितानगर,प्रियंका नगर,सिग्नेचर रेसीडेंसी और धौली खदान क्षेत्र शामिल है। इसके अलावा शाहपुरा ए सेक्टर,रोहित नगर,ग्रीन हाईटस,सहयोग विहार,आकृति इको सिट,अरेरा कालोनी,ग्यारह सौ क्वाटर,मीरा नगर सहित अन्य इलाकों से भी लगातार मरीज सामने आ रहे है। इधर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि जहां संक्रमण व लापरवाही बढ़ रही है,वहां विशेष लाॅकडाउन किया जाएगा। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे है। जानकारी के अनुसार जुलाई माह के अंत तक मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होगा। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस समय भोपाल में शनिवार को सिर्फ किराना,दूध और दवाओं की दुकानें खोलने के आदेश है,जबकि रविवार को टोटल लाॅकडाउन के सख्त निर्देश है,इसके बाबजूद आज जहांगीराबाद सहित पुराने शहर में कई जगह चाय नाशता और पान की दुकानें खुली देखी गई,इन दुकानों पर लोगों की भीड़ भी नजर आई,जिसे देखने और रोकने वाला कोई नजर नहीं आया। इस तरह की घोर लापरवाहियों के चलते ही शहर में कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है।


 


Popular posts
मड़फा तालाब में छठ पूजा की तैयारी पूर्ण । सुरक्षा ,वातावरण निर्माण,शान्ति व्यवस्था एवं विधि विधान के साथ होगी पूजा । एडवोकेट अक्षयवट्
Image
बरगवां अमलाई में 9 दिवसीय शिवमहापुराण कथा: भक्ति में डूबेगा सोड़ाफैक्ट्री ग्राउंड
Image
अनूपपुर जिले में पत्रकारिता: अवैध वसूली का बढ़ता दाग
Image
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनूपपुर जिले में आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता संकट, शिव मारुति युवा संगठन ने कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
Image