भोपाल में लगातार तीसरे दिन रिकार्ड 140 संक्रमित मिले
रघु मालवीय :-
भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण से आज उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) प्रेम प्रकाश गौतम की इलाज के दौरान मौत हो गई। संक्रमित होने के बाद से उनका चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा था। वर्तमान में वे सीआईडी में तैनात थे। इधर भोपाल में संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं,पिछले 24 घंटे के दौरान मिले 253 कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों ने शासन प्रशासन और लोगों को चिंता में डाल दिया है। पिछले तीन दिनों से संक्रमितों की संख्या लगातार सौ के पार पहुंच रही है,आज शनिवार को फिर रिकार्ड 140 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है,यह अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। भोपाल में अब हर रोज औसतन 76 मरीज मिल रहे हैं। पुराने शहर के बाद अब कोरोना ने नये शहर में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा पाॅजिटिव मरीज मिल रहे हैं,उनमें कोलार के दानिशकुंज,सर्वधर्म,ललितानगर,प्रियंका नगर,सिग्नेचर रेसीडेंसी और धौली खदान क्षेत्र शामिल है। इसके अलावा शाहपुरा ए सेक्टर,रोहित नगर,ग्रीन हाईटस,सहयोग विहार,आकृति इको सिट,अरेरा कालोनी,ग्यारह सौ क्वाटर,मीरा नगर सहित अन्य इलाकों से भी लगातार मरीज सामने आ रहे है। इधर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि जहां संक्रमण व लापरवाही बढ़ रही है,वहां विशेष लाॅकडाउन किया जाएगा। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे है। जानकारी के अनुसार जुलाई माह के अंत तक मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होगा। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस समय भोपाल में शनिवार को सिर्फ किराना,दूध और दवाओं की दुकानें खोलने के आदेश है,जबकि रविवार को टोटल लाॅकडाउन के सख्त निर्देश है,इसके बाबजूद आज जहांगीराबाद सहित पुराने शहर में कई जगह चाय नाशता और पान की दुकानें खुली देखी गई,इन दुकानों पर लोगों की भीड़ भी नजर आई,जिसे देखने और रोकने वाला कोई नजर नहीं आया। इस तरह की घोर लापरवाहियों के चलते ही शहर में कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है।