कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रयास से 47 आदिवासी ग्रामों को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण प्रारंभ


जैतहरी । नपा जैतहरी अध्यक्ष नवरत्नी विजय शुक्ला की पहल पर कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रयासों से एक करोड़ 45 लाख 23 हजार की लागत से 3.3 किमी लंबे मार्ग आदर्श ग्राम सिवनी तिराहे से धनगवां तक का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। वहीं इस मार्ग के निर्माण के लिए लोगो की वर्षो पुरानी मांगे रही जो लंबित पड़ी रही। वहीं इस मार्ग के निर्माण से जहां आमजन के साथ 47 आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायतों को जोड़ती है। जिससे ग्रामीणों को अब आवागमन करने में आसानी हो सकेगी। वहीं सड़क निर्माण के भूमि पूजन के साथ ठेकेदार ने निर्माण कार्य को तीव्र गति प्रारंभ करने की मांग को पूरा किए जाने पर कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह को लोगो ने धन्यवाद ज्ञापित किया है। ज्ञात हो कि बीते कई वर्षो से आदर्ष मार्ग सिवनी की 2 किमी सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई थी, जहां मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे। वहीं बारसात के समय इन गड्ढो में पानी भर जाने के कारण आसपास के लोगो सहित ग्रामीणों को आवागम में लगातार परेशानी होती थी, जिससे लोग लंबी दूरी तय कर जैतहरी नगर पहुंचते थे।


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image