कोरोना रफ्तार हुई कम,भोपाल में आज 95 संक्रमित मिले

 


कल से लखेरापुरा और कोतवाली थाना क्षेत्र के सभी बाजार पांच दिन के लिए रहेंगे बन्द 


रघु मालवीय:-


भोपाल। राजधानी भोपाल में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या में थोड़ी राहतभरी खबर आई है। पिछले एक हफ्ते से संक्रमितों की संख्या लगातार 100 के पार जा रही थीं,आज शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के कुल 95 मरीज मिले है। वहीं कल बुधवार से कोरोना संक्रमण की बढ़ती चेन को रोकने के लिए पुराने भोपाल के बाजारों में पांच दिन का लाॅकडाउन लगाने का फैसला लिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले चौक बाजार,इब्राहिमपुरा,मारवाड़ीरोड,लखेरापुरा,बुधवारा,इतवारा,लोहा बाजार और जुमेराती की सभी दुकानें कल 22 जुलाई से पांच दिन के लिए पूरी तरह से बन्द रहेंगी। इधर आज भोपाल के साकेत नगर से 5,ॠषि नगर चार इमली से एक ही परिवार के तीन लोग पाॅजिटिव मिले है। वहीं जहांगीराबाद से 4,अरेरा कालोनी में 3,एफबीआई हेड आफिस में 3,इस्लामपुरा लामाखेड़ा में दो,जीएमसी के दो डाँक्टर,एसटीएफ थाने का एक जवान की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों से भी संक्रमित मरीज मिलें है। उधर संक्रमण से स्वस्थ्य हो चुके 50 मरीजों को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए जहां दुकानें बन्द करने का समय रात 8 बजे कर दिया गया है,वहीं आने वाले शनिवार को भी अब रविवार की तरह टोटल लाॅकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। इस बीच शहर में कई लापरवाही भी सामने आ रही है,कल सोमवार को नये और पुराने भोपाल में सभी दुकानें रात 8 बजे से 8.30 तक बन्द हो चुकी थी,जबकि जहांगीराबाद और जिंसी क्षेत्र में सभी दुकानें पुलिस की मौजूदगी में रात 9.30 तक खुली रही,यहीं लापरवाही शहरवासियो पर भारी पड़ रही है।


 


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image